Jyeshtha Amavasya 2024 Niyam: हिन्दू धर्म में अमावस्या की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. पितरों के तर्पण और श्राद्ध क्रम के लिए अमावस्या शुभ होती है. साथ ही अमावस्या पर भगवान विष्णु की पूजा करने का भी विधान है. फिलहाल ज्येष्ठ का महीना चल रहा है. इस साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या 6 जून दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन दान-स्नान करने का विशेष महत्व है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ज्येष्ठ महीने में क्या करें और क्या न करें. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्या न करें


- तामसिक भोजन न खाएं
ज्येष्ठ अमावस्या के दिन मांस, मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन नहीं करने से बचना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. 



- न बोलें अपशब्द
ज्येष्ठ अमावस्या के दिन किसी का भी अपमान न करें और न ही किसी को अपशब्द बोलना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.



- न काटें बाल और नाखून
ध्यान रखें कि आप ज्येष्ठ अमावस्या पर भूलकर भी बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपको आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं.



- न खरीदें झाड़ू
अमावस्या की तिथि पर भूलकर भी झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आती है और धन की कमी होने लगती हैं.



- किसी को खाली हाथ न लौटाएं
ज्येष्ठ अमावस्या पर अगर आपके घर पर कोई जरूरतमंद आए तो भूलकर भी खाली हाथ न लौटाएं. क्षमता अनुसार उसे जरूर दान दें. इससे पितृ प्रसन्न होते हैं.


यह भी पढ़ें: Astro Tips: खाने के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, पीछे पड़ जाएगा बैड लक, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर!


 


क्या करें

- पवित्र नदियों में स्नान
अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है.



- पितरों का तर्पण
ज्येष्ठ अमावस्या पर पितरों का तर्पण करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.



- करें भगवान शिव की पूजा
शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं खत्म होती हैं.



- तुलसी की पूजा
ज्येष्ठ अमावस्या पर तुलसी की पूजा करना चाहिए, कहा जाता है कि इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)