Laung Ke Totke: घर में बनने वाली साग-सब्जी में लौंग का इस्तेमाल होना सामान्य बात है. इससे सब्जी न केवल स्वादिष्ट बन जाती है बल्कि पौष्टिक भी हो जाती है. लौंग के बहुत सारे आयुर्वेदिक फायदे भी हैं. इसे एक बेहतरीन दवा के रूप में भी उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग के ज्योतिष उपाय भी हैं. वैदिक शास्त्र में लौंग को ऊर्जा का वाहक कहा गया है. मान्यता है कि लौंग से जुड़े कुछ उपायों को करने से जीवन की तमाम दुश्वारियां दूर हो जाती हैं. साथ ही महालक्ष्मी का आशीर्वाद भी जातक पर बरसता है. आइए आज आपको आपको लौंग के ऐसे ही 4 उपायों के बारे में बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लौंग के चमत्कारिक उपाय और टोटके


जीवन में कामयाबी पाने के लिए 


अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं और आपके मन में उसके पूरा होने को लेकर संदेह है तो घबराएं नहीं. आप घर से निकलने से पहले 2 लौंग अपने मुंह में रख लें और जिस जगह जा रहे हैं, वहां प्रवेश करने से पहले लौंग के कुछ हिस्से फेंक दें. इसके बाद अपने इष्ट देवों का ध्यान करते हुए मन ही मन उनसे आशीर्वाद देने की प्रार्थना करें. कहते हैं कि इस उपाय से वह कार्य अवश्य ही सिद्ध हो जाता है. 


कष्टों से मुक्ति पाने के लिए 


अगर आपको जीवन के कष्टों ने घेर रखा हो और आपको उनसे बाहर निकलने का कोई रास्ता न दिख रहा हो तो लौंग का खास उपाय कर लें. आप 21 मंगलवार तक नजदीक के हनुमान मंदिर जाएं और वहां बजरंग बली के सामने चमेली के तेल का दीपक प्रज्वलित कर उसमें 2 लौंग डाल दें. इसके बाद वहां बैठकर हनुमान जी का स्मरण कर उनकी आरती उतारें. साथ ही अपनी समस्या उन्हें बताएं. कहते हैं कि अपने दर पर आए जातक को बजरंग बली कभी भी खाली हाथ वापस नहीं जाने देते और उनकी झोली जरूर भरते हैं. 


राहु- केतु से बचने के लिए 


जिन लोगों की कुंडली में राहु और केतु मजबूत हो जाते हैं, उन्हें कदम- कदम पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये दोनों अशुभ ग्रह उन लोगों के जीवन चक्र को बुरी तरह प्रभावित करने लगते हैं. इन ग्रहों से छुटकारा पाने के लिए जातक को ज्योतिष उपाय करना चाहिए. इसके लिए 2 महीने तक प्रत्येक शनिवार को लौंग का दान करना चाहिए. ऐसा करने में दिक्कत आ रही हो तो 40 दिनों तक रोजाना शिवलिंग पर 2-2 लौंग अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में राहु-केतु का प्रभाव घट जाता है और उनका जीवन खुशियों से झूमने लगता है. 


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए 


अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उन्हें प्रतिदिन 2 लौंग और गुलाब के फूल अर्पित करना शुरू कर दें. अगर रोज ऐसा करना संभव नहीं है तो शुक्रवार के दिन लौंग की 5 कलियों और 5 कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को चढ़ा दें. इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करके उन्हें अपनी समस्या बताएं. पूजा के बाद आप उस कपड़े को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें. कहते हैं कि ऐसा करने से परिवार की आर्थिक समस्या धीरे- धीरे दूर होने लग जाती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)