Laxmi Narayan Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद अपनी राशि बदलते हैं. इन ग्रहों के चाल परिवर्तन से राशियों में राजयोग का निर्माण होता है. ये राजयोग किसी के लिए तो शुभ साबित होते हैं तो किसी को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अप्रैल के महीने में कई ग्रहों ने अपनी चाल बदली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


मेष राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण रोजयोग
ज्योतिष गणना के अनुसार अगले महीने यानी मई में बुध और शुक्र ग्रह मिलकर एक राजयोग का निर्माण करेंगे. ये राजयोग मेष राशि में बनने वाला है. दरअसल मेष राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति होगी जिसके बाद लक्ष्मीनारायण राजयोग बनेगा. ये राजयोग 3 राशि के जातकों को खूब धन-संपदा और तरक्की दिलाएगा. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में.


 


1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए लक्ष्मीनारायण राजयोग काफी शुभ साबित होगा. इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. पर्सनालिटी में सुधार होगा. करियर के लिए समय अच्छा रहेगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन लोगों को मई के महीने में मनचाही जॉब मिल सकती है. नौकर कर रहे लोगों को प्रमोशन किया जा सकता है और सैलरी में भी वृद्धि की जा सकती है. आय के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. 


 


2. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए मेष राशि में बनने वाला लक्ष्मी नारायण राजयोग फायदेमंद साबित होगा. आय के नए सोर्स इस समय बन सकते हैं. व्यापार कर रहे लोगों को मई के महीने में कोई शुभ समाचार मिल सकती है. निवेश के लिए समय अच्छा है, आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. वैवाहिक लोगों के लिए समय अच्छा है, मुश्किलें दूर होंगी और पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Navratri Born Children: कैसा होता है नवरात्रि में जन्में बच्चों का स्वभाव? जानें क्या होती हैं खासियतें


 


3. कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभ साबित होगा. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. परिवार के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए समय अच्छा है, नई नौकरी आपके लिए राह देख रही है. व्यापारियों को धनलाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)