कुछ ही दिनों  बाद नए साल का आगाज होगा. साल 2025 ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल साल 2025 में शनि और राहु-केतु समेत कई शुभ ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. ज्योतिषियों की गणना के अनुसार, 2025 में तीन राशियों पर धन देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी. मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों के जातकों को जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होगा. साथ ही करियर और रोजगार में भी आर्थिक संवृद्धि के योग बनेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि नए साल में मां लक्ष्मी किन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी और उनकी कृपा से जीवन में क्या खास परिवर्तन देखने को मिल सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


साल 2025 में मेष राशि से जुड़े लोगों पर धन और ऐश्वर्य के कारक शुक्र देव की विशेष कृपा रहेगी. शुक्र ग्रह की अनुकूलता से जीवन में धन-अभाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. कारोबार में जबरदस्त आर्थिक वृद्धि देखने को मिल सकती है. निवेश से जुड़े मामलों में भी लाभ के योग बनेंगे. नए साल में धन की देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा भी प्राप्त हो सकती है. इसके साथ ही बिजनेस करने वालों को बेहतरीन मुनाफा प्राप्त होगा. दैनिक आमदनी में इजाफा होगा. खर्च में कमी आएगी. सुख के साधनों में वृद्धि होगी. 


मिथुन राशि


इस राशि के जातक को नए साल में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. आय में वृद्धि होने के साथ-साथ कारोबार में भी जबरदस्त आर्थिक लाभ देखने को मिलेगा. साल 2025 में प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों को गजब का मुनाफा प्राप्त होगा. नए साल में ऐसे सभी कार्यों में सफलता मिलेगी जो लंबे समय से अटके पड़े थे. निवेशकों का फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. किसी बड़े कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. 


कुंभ राशि


इस राशि के स्वामी कर्मफदाता शनि देव हैं और साल 2025 में शनि का राशि परिवर्तन होगा. ऐसे में नए साल में शनि के गोचर का इस राशि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. इसके अलावा इस राशि पर धन के कारक शुक्र भी मेहरबान रहेंगे. शुक्र देव की कृपा से कारोबार में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. करियर और कारोबार में चौतरफा तरक्की के संकेत हैं. साल 2025 में कोई बड़ी आर्थिक योजना साकार होगी. निवेश का जबरदस्त रिटर्न प्राप्त होगा.