Lucky Daughter In Law Zodiac: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के भविष्य से लेकर उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगा सकते हैं. वहीं ज्योतिष शास्त्र के जरिए इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक कन्या को शादी के बाद ठीक मयके जैसा ही लाड प्यार मिलेगा या नहीं. दरअसल, हर मां बाप के साथ लड़की को भी शादी के उम्र में यह डर खाया रहता है कि उसे ससुराल पक्ष कैसा मिलेगा या फिर वह वहां उनके बर्ताव के सामने टीक भी पाएगी की नहीं. इस बात की अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के जरिए ऐसी पांच राशि की लड़कियों के बारे में जानेंगे जो मायके की लाडली तो रहती ही है साथ ही शादी के बाद भी वह ससुराल में सासु मां की भी लाडली बन जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि


इस राशि की लड़कियां ससुराल में सबकी चहेती होती है. ससुराल के सदस्य के प्रति इनकी समर्पण की भावना इनको सभी के बीच चहेता बना देती है. पर इस राशि की लड़कियों को किसी की बात सुनना एक दम पसंद नहीं होता. यह अपने मन की मालिक होती हैं. 


सिंह राशि


इस राशि की लड़कियां काफी कॉन्फिडेंट होती हैं. इन्हें किसी के सामने झुकना नहीं आता. इनके स्वभाव से ससुराल पक्ष खुश रहते हैं. इन्हें गोल घुमा कर बात करना पसंद नहीं. यही वजह है कि यह ससुराल में राज करती हैं.


मिथुन राशि


इस राशि की लड़की लोगों से मिलकर रहती हैं साथ ही इनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है. इन्हें सोच समझ कर किसी से बात करना पसंद होता है. यही स्वभाव ससुराल वालों को पसंद आता है. ये अपनी सास की ही नहीं बल्कि पति की भी प्रिय होती हैं.


तुला राशि


ऐसी लड़कियां काफी सिंपल होती हैं. यह हर बात को सोच समझकर बोलती हैं. इस बात का यह जरूर ध्यान रखती हैं कि इनकी बात से किसी को बुरा ना लगे. इन्हें परंपरा को बखूबी निभाने आता है. इनकी ये आदत सासु मां को काफी भाती है.


धनु राशि


इनके विचार इन्हें लोगों के बीच तेज बनाता है. हालांकि यह कभी कभी उग्र भी हो जाती हैं. इन्हें धर्म कर्म के कामों में काफी इंटरेस्ट होता है. इन्हें अपनी परंपरा को बखूबी निभाने आता है. यही वजह है कि ससुराल में इन्हें काफी सम्मान मिलता है.


Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे लोग होते हैं किस्मत के धनी, जीवन में नहीं होने देते पैसों की कमी, लबालब भरी रहती हैं तिजोरी-जेब
 


Vastu Tips: शमी के पौधे में इस दिन जल अर्पित करने से होगा धनलाभ, जानें जल डालने के सही नियम
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)