Mangal Gochar 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल करने जा रहे हैं धनु राशि में गोचर, इन 3 राशियों के जीवन में एक महीने तक जमकर बरसेगी खुशियां
Mangal Gochar 2023: ग्रहों के सेनापति मंगल इस महीने धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस गोचर की वजह से 3 राशियों के जीवन में एक महीने तक खुशियां बरसेंगी.
Mars Transit In Sagittarius: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. उन्हें ऊर्जा और साहस का प्रतीक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को क्रूर ग्रह कहा गया है. कहते हैं कि मंगल के प्रभाव से मनुष्य में इच्छाएं और महत्वाकांक्षाएं पैदा होती हैं, जो उन्हें जोखिम लेने के लिए प्रेरित करती हैं. सनातन धर्म में मंगल को कई चीजों में शुभ भी माना गया है. उनकी वजह से इंसान में इच्छा शक्ति, समर्पण और कुछ करने की चाहत पैदा होती है. अब वही मंगल ग्रह 27 दिसंबर 2023 को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस गोचर का प्रभाव यूं तो सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस गोचर से कायापलट हो जाएगी. आइए हम आपको उन 3 शुभ राशियों के बारे में बताते हैं.
मंगल गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
मंगल गोचर के प्रभाव से आप जिस क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं, वहां पर आपको आगे बढ़ने के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे. इस अवधि में आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. आप इस अवधि में एडवेंचर से भरे ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं. आपके अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा रहेगा और छोटे भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ता मजबूत रहेंगे.
सिंह राशि
इस गोचर के परिणास्वरूप आप आप अपनी भौतिकवादी इच्छाओं को पूरा करने के लिए काफी उत्साहित रहेंगे. टेक्नीकल या इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर बढ़िया रहेगा. आपको प्रेम संबंधों में आनंद की प्राप्ति होगी. बिजनेस में आप मुनाफा कमाएंगे. कार्यस्थल पर आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप फालतू खर्चों पर कंट्रोल रख पाएंगे.
धनु राशि
इस राशि परिवर्तन से आप अपने पारिवारिक जीवन को लेकर काफी पजेसिव हो सकते हैं. जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उन्हें मंगल गोचर के बाद विवाह के कई प्रस्ताव मिल सकते हैं. मंगल गोचर की वजह से आपके जीवन में साहस, शक्ति और आत्मविश्वास का संचार होगा. आप अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहें और बाहर के भोजन से परहेज करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)