Budh Gochar: अक्षय तृतीया पर बुधदेव करेंगे राशि परिवर्तन, 4 राशियों को होगा तगड़ा लाभ, बनेंगे तरक्की के योग
Mercury Transit on Akshaya Tritiya 2024: ज्योतिष गणना के अनुसार 10 मई को यानी अक्षय तृतीया पर बुद्ध, तर्क, मित्रता के दाता बुधदेव मेष राशि मे प्रवेश करने वाले हैं. बुध का राशि परिवर्तन 4 राशियों को शुभ परिणाम दिलाएगा और तरक्की के भी योग बनेंगे.
Budhdev Gochar in Mesh: वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ये दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल 10 मई को कई शुभ योग बन रहे हैं.
मेष राशि में बुध गोचर
ज्योतिष गणना के अनुसार 10 मई को यानी अक्षय तृतीया पर बुद्ध, तर्क, मित्रता के दाता बुधदेव मेष राशि मे प्रवेश करने वाले हैं. बुध का राशि परिवर्तन 4 राशियों को शुभ परिणाम दिलाएगा और तरक्की के भी योग बनेंगे. आइए जानते हैं इन 4 राशियों के बारे में.
1. वृषभ राशि
बुध गोचर से वृषभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरी व्यापार की समस्याएं दूर होंगी. कारोबार में विस्तार हो सकता है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके काम को देखते हुए प्रमोशन किया जा सकता है. इसके अलावा सैलरी में भी वृद्धि हो सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आय के नए सोर्स बन सकते हैं और अटका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
2. मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों की दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होंगी. अगर आपका जीवनसाथी किसी बीमारी से ग्रसित है तो जल्द छुटकारा मिल सकता है. बिजनैस में फायदा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. आय बढ़ाई जा सकती है. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उनके लिए रिश्ता आ सकता है. किसी पुराने दोस्त साथी से मुलाकात हो सकती है जिससे मन प्रसन्न होगा.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर का मेन गेट खोलते ही ये 5 चीजें दिखना होता है बेहद अशुभ, घेर सकती हैं परेशानियां, बिगड़ जाएंगे बनते काम
3. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों की मानसिक स्थिति में सुधार होगा. तनाव और स्ट्रैस से राहत मिल सकती है. नौकरी कर रहे लोगों का ट्रांसफर किया जा सकता है. कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हो सकता है जो आपके भविष्य में काम आ सकते हैं. आय के नए सोर्स बनेंगे. किसी नई संपत्ति या वाहन के मालिक बन सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
4. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग नए वाहन खरीद सकते हैं. बिजनैस कर रहे लोगों को मोटा मुनाफा हो सकता है. लव लाइफ बेहतर होगी, पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. जो लोग सिंगल हैं उनको कोई पार्टनर मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है. सीनियर्स का पूरा सपोर्ट मिलेगा. आपको लंबे समय की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)