Number 8 Wale Kaise Hote Hai: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष को भी महत्व दिया जाता है. अंक ज्योतिष में व्यक्ति का मूलांक जानकर उसके बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. व्यक्ति का मूलांक उसके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है. अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक की गणना की जाती है. जिस व्यक्ति का जन्म महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है  तो उनका मूलांक 8 होगा. मूलांक 8 वाले लोग ग्रह स्वामी शनि माना जाता है. ये लोग बहुत मेहनती और महत्वाकांक्षी माने जाते हैं इसलिए जीवन में बहुत तरक्की करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 8 वालों की स्वभाव


मूलांक 8 वालों काफी शांत और गंभीर माने जाते हैं. इन्हें एकांत पसंद होता है इसलिए ये किसी भी तरह के शोर शराबे से दूर रहते हैं. इन्हें सोशल होना भी नहीं पसंद इसलिए अक्सर ये पार्टियों या पब्लिक इवेंट में आपको नजर नहीं आएंगे. मूलांक 8 वाले लोग बहुत कंजूस माने जाते हैं. ये अपने पैसों को बचाकर चलते हैं. किसी के साथ-साथ पैसों का लेन-देन करना इन्हें पसंद नहीं. पैसों के साथ रिस्क लेने से भी ये डरते हैं. ऐसे लोग फिजूलखर्ची करने से भी बचते हैं. इसलिए इनके पास खूब धन रहता है.


Akshaya Trititya पर इन राशि वालों के घर दस्तक देंगी धन की देवी, दिन-रात जमकर छापेंगे नोट, बन जाएंगे करोड़पति!
 


मूलांक 8 वालों का करियर


मूलांक 8 वाले लोग बहुत महत्वकांक्षी होते हैं ये अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम हासिल करते है. इनके सामने कोई भई परेशानी आए ये डटकर उसका सामना करते हैं. इनमें लीडरशिप क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है. ये किसी भी संस्थान में उंचे पद पर पाए जाते हैं. इसके अलावा अगर मूलांक-8 वाले बिजनेस की सोचे तो ये उनके लिए तरक्की के नए रास्ते खोलता है. बिजनेस करना इनके लिए लकी रहता है. इसमें ये खूब मुनाफा कमाते हैं.


Guru Chandal Yog: बनते काम को बिगाड़ देता है गुरु चांडाल दोष, जानें इससे बचने के खास उपाय
 


पारिवारिक संबंध


मूलांक 8 वाले लोग ज्यादा सोशल नहीं होते इसलिए इनके पारिवारिक रिश्तों में अनबन होती रहती है. रिलेशनशिप में भी इन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास नहीं रहती. जिस कारण कई बार इन्हें जीवन अकेले ही गुजारना पड़ता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)