Ank Rashifal 2025 Mulank-9: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाला नया साल यानी 2025 का मूलांग 9 है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, साल 2025 का मूलांक भी 9 है. इसलिए नए साल मूलांक-9 वालों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक-9 का संबंध मंगल ग्रह से है जो कि साहस, ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा और पराक्रम का कारक है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साल 2025 मूलांक 9 वालों के लिए कैसा रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 5 वालों से रहना होगा सावधान


अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आने वाले नएवर्ष में इस मूलांक वालों को 9, 1, 8 और 5 अंक विशेष रूप से प्रभाव डालेंगे. इनमें  अंक 9, 1 और 8 वाले जातक लाभकारी रहेंगे. जबकि, 5 अंक वाले लोग कुछ रुकावटें पैदा कर सकते हैं. 


2025 में कैसा रहेगा करियर


शिक्षा और करियर- तकनीकी क्षेत्र में अध्ययन करने वाले छात्रों को साल 2025 में शानदार परिणाम मिल सकते हैं. सेना, पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा. इसके साथ ही खेल जगत से जुड़े व्यक्तियों को भी प्रगति के अवसर मिलेंगे. लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए भरपूर अवसर मिलेगा.


अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 में मूलांक 9 वालों को जमीन-जायदाद से जुड़े मामले पक्ष में रहेंगे. भाई-बंधु और पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर रहेंगे. इसके साथ ही नए साल में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. नए अवसरों का लाभ उठाने का समय मिलेगा. कारोबार में निवेश से अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा.


मूलांक-9 वालों को बरतनी होगी ये सावधानियां


मूलांक- 9 वालों को नए साल में अमूमन हर कार्य में संतुलन बनाए रखना होगा. किसी भी काम में जल्दबाजी से बचकर चलना अच्छा रहेगा. इसके अलावा पारिवारिक और व्यक्तिगत रिश्तों में अहंकार से दूर रहना होगा. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. नए साल में अधूरे कार्य को प्राथमिकता देकर पूरा करना होगा. 


मूलांक 9 वाले 2025 में कर सकते हैं ये उपाय 


साल 2025 में प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को देसी घी में मिला हुआ सिंदूर अर्पित करें. इसके साथ ही अगर संभव हो तो हर मंगलवार सुदरकांड का पाठ करें. नियमित रूप से भगवान गणेश की उपासना करें.उन्हें दूर्वा अर्पित करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)