Nail Cutting Days: ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है ढेर सारा पैसा, तरक्की
Nail Cutting in Islam: धर्म-शास्त्रों में रोजमर्रा के काम करने के लिए भी जरूरी नियम बताए गए हैं. बाल और नाखून काटना भी इसमें शामिल है. यदि सप्ताह के कुछ खास दिनों में नाखून काटें तो बहुत लाभ होता है.
Nail Cutting Days in Hindu: अक्सर बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना होगा कि रात में या शाम को नाखून नहीं काटना चाहिए. इसके अलावा मंगलवार, गुरुवार जैसे कुछ दिनों में नाखून और बाल कटवाने की मनाही की जाती है. धर्म-शास्त्रों में भी इसके लिए कुछ नियम बताए गए हैं. हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद और सप्ताह के कुछ दिनों में नाखून-बाल काटना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से देवी-देवता नाराज होते हैं, जीवन में आर्थिक तंगी-कष्ट झेलने पड़ते हैं. वहीं सही समय और दिन में नाखून काटने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन बरसाती हैं. आइए जानते हैं कि सप्ताह के किस दिन नाखून काटने से क्या फल मिलता है.
नाखून काटने का शुभ दिन
सप्ताह के अलग-अलग दिन नाखून काटने का हमारे जीवन पर अलग-अलग असर होता है. हिंदू धर्म के साथ-साथ इस्लाम में भी नाखून काटने का सुन्नत तरीका बताया गया है. हिंदू धर्म में रात के समय नाखून काटने की मनाही की गई है. रात में नाखून काटने से गरीबी आती है.
सोमवार- सोमवार के दिन नाखून काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है. इसलिए सोमवार के दिन नाखून और बाल काटे जा सकते हैं.
मंगलवार- आमतौर पर मंगलवार को नाखून काटने की मनाही की जाती है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो हनुमान जी की आराधना करते हैं. हालांकि ज्योतिष के अनुसार मंगलवार को नाखून काटने से कर्ज से निजात मिलती है.
बुधवार- बुधवार का दिन नाखून काटने के लिए बहुत शुभ होता है. बुधवार को नाखून काटने से धन लाभ होता है. नौकरी-व्यापार में उन्नति मिलती है. कमाई बढ़ती है.
गुरुवार- गुरुवार को नाखून नहीं काटना चाहिए. यह भगवान विष्णु का दिन है. गुरुवार को नाखून काटने से सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है.
शुक्रवार- शुक्रवार को नाखून काटना चाहिए, ऐसा करना सबसे ज्यादा शुभ माना गया है. शुक्रवार को नाखून काटने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. शुक्र ग्रह की कृपा से खूबसूरती बढ़ती है. जीवन में धन-दौलत, समृद्धि, सौंदर्य बढ़ता है.
शनिवार- शनिवार को नाखून काटना चाहिए या नहीं, इसे लेकर भी लोगों में भ्रम रहता है. ज्योतिष के अनुसार शनिवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए, यह शनि देव को नाराज कर सकता है और जीवन में गरीबी, मानसिक, शारीरिक कष्ट आदि का कारण बनता है.
रविवार- रविवार को नाखून नहीं काटना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है. रविवार को नाखून काटने से आत्मविश्वास घटता है, सफलता में बाधा आती है. सेहत पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन अधिकांश लोग रविवार को छुट्टी होने के कारण इसी दिन नाखून-बाल कटवाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)