How To Pleased Shiv Ji: साल 2024 की शुरुआत होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि सोमवार के दिन से नए साल की शुरुआत हो रही है. वैसे तो सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित हैं.  लेकिन सोमवार का दिन अन्य दिनों से कुछ खास है. बता दें कि  सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में नए साल की शुरुआत भगवान शिव पर जल चढ़ाकर की जा सकती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहते हैं कि भगवान शिव एक मात्र ऐसे देवता हैं, जो बहुत ही दयालु और कृपालु हैं. भक्तों की सच्ची भक्ति से ही महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है. नियमित रूप से एक लोटा जल अर्पित करने मात्र से ही भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सकता है और उनकी कृपा पाई जा सकती है. ऐसे में अपने नए साल की शुरुआ महादेव का जलाभिषेक करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी. 


जलाभिषेक का शुभ समय 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 1 जनवरी 2024 के दिन जलाभिषेक का शुभ समय सुबह 6 बजकर 33 मिनट से शुरू हो रहा है और 7 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. ऐसे में सही समय पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से लाभ होगा. नए साल की अच्छी शुरुआत होगी. इसके साथ ही, इस दौरान भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करना न भूलें. 


- भगवान शिव को बेलपत्र बेहद प्रिय है. ऐसे में नए साल के पहले दिन उन्हें बेलपत्र अर्पित करना न भूलें. बता दें कि बेलपत्र को भगवान शिव पर अर्पित करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे आपके जीवन में चल रही परेशानियां चुटकियों में दूर हो जाएंगी. इसके अलावा शिव जी को कोई सफेद रंग की वस्तु भी चढ़ अर्पित की जा सकती है. 


- बता दें कि नए साल की शुरुआत दान के साथ करनी चाहिए. ऐसे में आप सोमवार के दिन दही, सफेद वस्त्र, शक्कर, दूध आदि का दान भी कर सकते हैं. सर्दी के समय गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सफेद रंग के गर्म वस्त्र भी दान किए जा सकते हैं. इस दिन भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. शिव चालीसा का 108 बार लगातार पाछ करने से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलेगी. 


Shani Dev: सर्दियों में किया ये काम बदल देता है तकदीर, शनि की कृपा से दिनों-दिन खुलते हैं तरक्की के रास्ते
 


Gemology: रातों-रात अमीर बनाने की ताकत रखता है ये रत्न, 24 घंटे के अंदर दिखाता है असर, जान लें इसके फायदे
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)