Lucky New Year 2025: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अंकशास्त्र का बहुत ही महत्व है. इस शास्त्र अलग-अलग अंकों का अलग-अलग महत्व है. अंकशास्त्र के मुताबिक 9 को पूर्णता, परोपकार और आध्यात्मिक ज्ञान का अंक कहा जाता है. इस अंक का संबंध सूर्य और मंगल ग्रह से जुड़ा होता है. इसके अलावा इस अंक को शक्ति, ऊर्जा और सेवा का प्रतीक भी माना जाता है. क्योंकि अंक 9 के बाद फिर से अंकमाला की शुरुआत होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 अंक का महत्व


अंकशास्त्र की माने तो अंक 9 परोपकार और मानवता के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा इस अंक को अंकशास्त्री आध्यात्मिक जागरूकता और आत्मज्ञान का प्रतीक भी बताते हैं. अगर इसे हिंदू धर्म के अुसार देखें तो 9 को नवदुर्गा और नवरात्रि से जोड़ा जाता है. इसके अलावा इस अंक से नवग्रह की स्थिति का प्रतिनिधित्व होता है.


बौद्ध धर्म में भी है खास महत्व


वहीं बौद्ध धर्म में भी अंक 9 ज्ञान और करुणा का प्रतीक बताया जाता है. अंक 9 को सहस्रार चक्र (माथे का चक्र) का प्रतिनिधि भी माना जाता है. ऐसे में जिस भी इंसान का जन्म किसी भी माह के 9 या 9 के मुलांक वाले डेट जैसे कि 18 या 27 तारीख को होता है वैसे लोग करियर में सेवा, चिकित्सा, परामर्श, या कला जैसे क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं.


साल 2025 से है अंक 9 का गहरा संबंध


साल 2025 का 9 अंक से गहरा संबंध दिख रहा है. क्योंकि साल 2025 के सभी अंकों को जोड़ने पर जो योग निकलकर आता है वह योग 9 है. जैसे 2 + 0 + 2 + 5= 9. ऐसे में अंकशास्त्र के मुताबिक जब किसी साल का कुल योग 9 आता है तो वह साल अपने आप में विशेष बन जाता है. ऐसे साल पूर्णता का प्रतीक हो जाता है.


करियर में दिखेगा बड़ा बदलाव


इसके अलावा जिन लोगों को की जन्म तिथि किसी भी माह के 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है, ऐसे लोगों के लिए यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण और सकारात्मक हो जाता है. ऐसे लोगों के जीवन में इस साल बड़ी सफलताएं और करियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)