आज निर्जला एकादशी पर त्रिपुष्कर योग का अद्भुत संयोग, 4 राशि वाले बटोरेंगे धन
Nirjala Ekadashi Rashifal: आज 18 जून को निर्जला एकादशी पर त्रिग्रही योग, सिद्धि योग, त्रिपुष्कर योग समेत कई प्रभावशाली योग बन रहे हैं. जिससे आज का दिन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ है.
Bada Mangalwar : ज्योतिष और धर्म के अनुसार आज का दिन बहुत खास है. आज 18 जून 2024 मंगलवार को निर्जला एकादशी है, साथ ही ज्येष्ठ महीने का आखिरी बड़ा मंगल है. इसके अलावा बुधादित्य योग, शुक्रादित्य योग, त्रिपुष्कर योग, त्रिग्रही योग, शिव योग, सिद्ध योग और स्वाति नक्षत्र के शुभ योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. इन शुभ योगों के अनुसार आज 4 राशि वालों को बहुत लाभ होने वाला है. कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी. आज मंगलवार के उपाय करने के लिए भी दिन विशेष शुभ है. भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और बजरंगबली की कृपा से सारे संकट-कष्ट दूर होंगे और लाभ ही लाभ होगा. जानिए आज की लकी राशियां कौन सी हैं.
मिथुन राशि : नए अवसर मिलेंगे. आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे. धन-संपत्ति बढ़ेगी. वाहन सुख मिलेगा. आपको पुराने निवेश का अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आर्थिक तंगी दूर होगी. संतुष्टि महसूस होगी. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
कन्या राशि : आपके लिए दिन शानदार रहने वाला है. घर में सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. समस्याओं से राहत मिलेगी और मानसिक तनाव कम होगा. संपत्ति संबंधी विवाद सुलझ सकता है. व्यसायियों को लाभ होगा. नौकरी करने वालों को तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि : आप पर बजरंगबली की कृपा होगी और आपको हर काम में सफलता मिलेगी. अटका हुआ धन मिलेगा. निवेश से लाभ होगा. नौकरी पेशा जातक करियर में नई ऊंचाइयां छुएंगे. लंबे समय बाद सफलता का आनंद लेंगे. सेहत संबंधी समस्या दूर होगी. घर में सुख-शांति रहेगी. छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाने की योजना बन सकती है.
धनु राशि : आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे और अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे. कठिन कार्य भी पूरे कर लेंगे. आपको करियर में शानदार अवसर मिलेंगे. काम की सराहना होगी. किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे, जिससे मन को सुकून मिलेगा. परिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने में सफल होंगे.
(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)