Lucky Number 8: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व बताया गया है. अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार उसके भूत, वर्तमान और भविष्य को जाना जा सकता है. जन्मतिथि से व्यक्ति की स्वभाव, गुण, व्यक्तित्व और व्यवहारों आदि के बारे में जाना जा सकता है. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 1-9 तक के सभी अंकों पर अलग-अलग ग्रह का आधिपत्य है. आज हम जानेंगे ऐसे अंक के बारे में जिन पर शनि देव की कृपा बरसती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंक ज्योतिष के अनुसार 8 अंक वाले लोगों पर शनि देव विशेष रूप से मेहरबान रहते हैं. मूलांक 8 शनि देव का अंक माना गया है. इसलिए किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों पर शनि देव की खास कृपा बरसती है. इन लोगों पर शनि देव विशेष रूप से मेहरबान रहते हैं. जीवनभर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. उम्रभर व्यक्ति को पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.


8 तारीख को जन्मे लोग 


अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी माह की 8 तारीख को जन्मे जातकों के जीवन में ऊर्जा और आत्मविश्वास भरपूर होता है. ये लोग अपने मन की बातें जल्दी से किसी के साथ शेयर नहीं करते. इतना ही नहीं, इन लोगों का स्वभाव समझना थोड़ा मुश्किल होता है. ये लोग अन्य लोगों से कुछ अलग होते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों का जन्म 8 तारीख को होता है, वे अपना लक्ष्य बहुत जल्द और आसानी से हासिल कर लेते हैं.  


17 तारीख को जन्मे लोग 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी माह की 17 तारीख को जन्मे लोगों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. इन जातकों की जन्म तिथि का जोड़ 8 होता है. ऐसे में ये जातकों पर शनि देव मेहरबान रहते हैं. इन्हें जीवन में किसी भी चीज के पीछे भागने की जरूरत नहीं पड़ती. 17 तारीख को जन्मे लोग यात्रा के शौकीन होते हैं. इतना ही नहीं, शनि की कृपा से ये लोग किसी भी कार्य को बड़ी आसानी से कर लेते हैं.  


26 तारीख को जन्मे लोग 


अंक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों का जन्म 26 तारीख को होता है उनका मूलांक भी 8 होता है और इन लोगों पर शनि देव की खास कृपा बरसती है. ऐसी मान्यता है कि 26 तारीख को जन्मे लोग कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. ये लोग अपना पूरा जीवन मेहनत और ईमानदारी के साथ जीते है. ये लोग बहुत समझदार होते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग किसी भी बात में जल्दबाजी नहीं करते.  


Ram Mandir Ayodhya: पीएम मोदी 'यम नियम' के चलते करेंगे 11 दिन का उपवास, सोने से लेकर खाने तक में रखना होगा ये खास ध्यान
 


Ramayan Panchvati: ये है वो जगह जहां रावण ने किया था सीता हरण और लक्ष्मण ने काटी थी शुर्पानखा की नाक; जानें कैसे पड़ा पंचवटी नाम
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)