Pitra Dosh Remedies: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मानें तो पितृ दोष एक ऐसी समस्या है जो किसी को नजर नहीं आती है. दरअसल यह समस्या पितृ के नाराजगी की वजह से इज़ात होती है. पितृ की नाराजगी का कई कारण हो सकता है. जैसे आपका उनका प्रति कैसा आचरण रहा है, किसी परिवार के सदस्यों द्वारा उनके प्रति की गई कोई गलती या फिर पितृ का श्राद्ध ना करने से भी पितृ दोष का सामना करना पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यदि पितृ को अपने परिवार वालों से स्नेह और प्रेम नहीं मिलता है तो वह उन्हें तंग करने लगते हैं, जिसकी वजह से भी उन्हें पितृ दोष जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. पितृ दोष का अर्थ समझे तो यह व्यक्ति को पुत्र का वियोग करा सकता है या फिर खुद पिता से दूर होना पड़ सकता है. बतादें कि निसंतान होना भी पितृ दोष की ही एक वजह है.  एक और अहम बात कि भगवान श्री राम तक पितृ दोष की समस्या से जूझे थे. उन्हें अपने पिता से दूर रहना पड़ा और जब वह पिता बनें तो अपने संतानों से उन्हें दूर रहना पड़ा. आइए विस्तार में जानें कि कैसे पितृ दोष को पहचाने और उससे निपटने के उपायों के बारे में जानें.


Masik Shivratri 2024: ज्येष्ठ माह मासिक शिवरात्रि पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, भोलेनाथ प्रसन्न हो पूरी करेंगे हर इच्छा
 


ऐसे करें पितृ दोष की पहचान


अगर किसी व्यक्ति का विवाह हुआ हो और उसमें कोई परेशानी आने के बाद बात तलाक तक पहुंच जाए, पिता अपनी संतान से दूर रहे या फिर उनकी उन्नति में किसी प्रकार की बाधा आने लगे, नौकरी या बिजनेस में तरक्की ना हो और वंश आगे ना बढ़े तो यह सभी संकेत पितृ दोष के हो सकते हैं.


Vastu Tips: इन कारणों से हो सकता है ऑफिस के काम से तनाव, दूर करने के लिए करें ये काम
 


जानें पितृ दोष के उपाय


पितृ दोष से बचने के लिए हिंदू पंचांग के अनुसार किसी शुभ दिन गंगा या फिर किसी पवित्र नदी में स्नान कर एक मटका अपने हाथों से उसमें प्रवाहित कर दें. पीपल के पेड़ में दोपहर के समय में जल चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय उसमें फूल, दूध, गंगाजल और काला तिल जरूर मिलाएं.


वहीं पितृ की आत्मा की शांति के लिए उनकी मृत्यु की तिथि के दिन कुछ जरूरतमंदों या फिर ब्राह्मणों को अपनी इच्छानुसार भोजन अवश्य कराएं. श्राद्ध के दौरान पिंडदान जरूर करें साथ ही पशुओं को बिना परेशान किए खाना खिलाएं.



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)