Ravivar ko vahan kharidna shubh ya ashubh: कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी खरीदना आजकल सामान्य बात है. अक्सर लोग अपनी छुट्टी होने की वजह से रविवार के दिन गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं लेकिन क्या ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से रविवार को वाहन खरीदना शुभ होता है. अंकज्योतिष के मुताबिक, वाहन समेत किसी भी चीज की खरीदारी में तिथि, दिन और नक्षत्र अहम भूमिका निभाते हैं. अगर हम इनका उल्लंघन करके कोई कार्य करते हैं तो बाद में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन खरीद में रखें अंकज्योतिष का ध्यान


अंकज्योतिष के मुताबिक अगर आप किसी अशुभ दिन पर गाड़ी खरीद लेते हैं तो उसके जल्दी खराब होने, दुर्घटना का शिकार होने की संभावना ज्यादा होती है. इस लिए दिन का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. सबसे पहले आपको शुभ तिथि और लग्न के बारे में बताते हैं.


धार्मिक विद्वानों के मुताबिक वाहन खरीदने के लिए प्रथमा, तृतीया, पंचमी, षष्टी, अष्टमी, दशमी, एकादशी, त्रयोदशी और पूर्णिमा की तिथि को शुभ माना गया है. अगर शुभ लग्न के बारे में बताएं तो मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न में गाड़ी खरीदना श्रेष्ठतम कहा गया है. 


कुंडली में शुक्र की स्थिति जांचें


यह भी ध्यान रखें कि जिस दिन आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, उस दिन चंद्रमा षष्टम, अष्टम और द्वादश भाव में नहीं होने चाहिए. आपको उस दिन कुंडली में शुक्र की स्थिति की भी जांच जरूर करनी चाहिए.


वाहन खरीदने के अशुभ दिन


आपको अमावस्या वाले दिन भूलकर भी वाहन नहीं खरीदना चाहिए. इसके साथ ही राहुकाल में भी गाड़ी खरीदने से बचना चाहिए. इस काल में केवल वाहन ही नहीं बल्कि जूलरी, प्रॉपर्टी या अन्य कोई भी कीमती चीज खरीदना अशुभ माना जाता है. आप कोशिश करें कि अमावस्या और राहु काल में इनमें से कोई भी चीज न तो खरीदें और न ही बेचें. 


गाड़ी खरीदने के शुभ दिन


अब आपको वाहन खरीदारी के शुभ दिनों के बारे में बताते हैं. अंकज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को वाहन खरीदारी के लिहाज से बेहद शुभ माना गया है. आप इनमें से किसी भी दिन वाहन खऱीद सकते हैं. शुक्रवार को अति शुभ दिन माना गया है. इस दिन खरीदा जाने वाला वाहन लंबे समय तक साथ निभाता है. 


क्या रविवार को खरीद सकते हैं गाड़ी?


अगर रविवार की बात करें तो इस दिन वाहन खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. असल में रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए समर्पित है. इस दिन लोहे की चीजें खरीदना अशुभ माना गया है. अगर आप इस दिन गाड़ी खरीद लेते हैं तो उसके जल्दी खराब होने या दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)