Cat in Dream Meaning: सपने देखा एक दम आम बात है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दिखने वाली कुछ चीजें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत करती है. इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सपने में बिल्ली दिखाई देना किस बात का संकेत है. आप सपने में बिल्ली देखकर डर भी सकते हैं यहां तक कि आपकी नींद भी खराब हो सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बिल्ली दिखाई देना किस ओर संकेत करता है, आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बिल्ली और उसके बच्चे दिखाई देना
अगर आपको सपने में बिल्ली उसके बच्चों के साथ दिखाई देती है तो ये शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपको धन प्राप्ति हो सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति में जल्द सुधार हो सकता है. इसके अलावा अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वो आपको वापस मिल सकता है.



लड़ती हुई बिल्लियां दिखाई देना
अगर आपको सपने में बिल्ली आपस में लड़ते हुई दिखाई देती हैं तो ये शुभ नहीं माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप कोई बड़ा निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो पहले अच्छे से सोच विचार जरूर कर लें.



बिल्ली का हमला करना
यदि सपने में बिल्ली आपके ऊपर हमला करती है तो आपको भविष्य में सतर्क होने की जरूरत है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका मतलब है कि आपको भविष्य में अपमान या कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. आपको आने वाले समय में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें: Neelam Gemstone: किन राशियों के लिए शुभ होता है नीलम? जान लें पहनने के नियम और फायदे-नुकसान


 


कुत्ते बिल्ली की लड़ाई
यदि आप सपने में कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई देखते हैं तो ये अशुभ संकेत हो सकता है. इसका मतलब ये हो सकता है कि आपकी अगर किसी से दुश्मनी है तो वो आपको मिल सकता है, उसका सामना करना पड़ सकता है. 



बिल्ली को पालना
अगर आप सपने में बिल्ली को पाल रहे हैं तो ये शुभ संकेत हो सकता है. इसका अर्थ है कि आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. साथ ही अगर कोई बीमार है तो वो जल्दी स्वस्थ होने वाला है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)