Weekly Numerology Prediction : अंक शास्‍त्र में व्‍यक्ति की जन्‍मतारीख के अंकों के जोड़ के आधार पर भविष्‍यफल बताया जाता है. जन्‍मतारीख के जोड़ को मूलांक कहा जाता है. अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार, जनवरी का चौथा सप्‍ताह यानी कि 22 से 28 जनवरी तक का समय 1 से 9 तक के मूलांक कैसा रहेगा, जानिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूलांक 1: इन जातकों को करियर में उन्‍नति मिल सकती है. कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. आपकी प्रसिद्धि, मान-सम्‍मान बढ़ेगा. आप खर्च करेंगे लेकिन आर्थिक समस्‍या नहीं होगी. 


मूलांक 2: मूलांक 2 वाल लोगों को इस सप्‍ताह कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलने के शुभ योग बन रहे हैं. आपको कोई ऐसी खबर मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्‍न हो जाएगा. आर्थिक लाभ होगा. निजी जीवन भी सुखमय रहेगा. 


मूलांक 3: मूलांक 3 के जातकों को यह सप्‍ताह तगड़ा धन लाभ करवा सकता है. आपको उन्‍नति मिलेगी लेकिन आप शायद उसे कम ही आंकें. सिंगल जातकों की खास शख्‍स से मुलाकात हो सकती है. 


मूलांक 4: मूलांक 4 के जातकों के काम आसानी से बनते जाएंगे. निवेश से जमकर लाभ होगा. नेटवर्किंग पर ध्‍यान दें, करियर में लाभ होगा. बजट बनाकर चलें. सोच-समझकर रिस्‍क लें. 


मूलांक 5: मूलांक 5 वालों के लिए आर्थिक मामलों में यह सप्‍ताह शुभ रहेगा. धन लाभ होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. हालांकि लव लाइफ में समस्‍या हो सकती है. मसले बातचीत से सुलझाएं. 


मूलांक 6: मूलांक 6 वालों को आर्थिक लाभ होगा. निवेश से अच्‍छा रिटर्न मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अपनी राय खुलकर सामने रखें, लोग आपकी तारीफ करेंगे. हालांकि कोई अफवाह आपको परेशान कर सकती है. 


मूलांक 7: मूलांक 7 के जातक सफलता की सीढि़यां चढ़ेंगे. नई शुरुआत करेंगे. खर्चों पर काबू रखें. शादीशुदा लोगों की जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. सप्ताह के अंत में सुख समृद्धि मिल सकती है. 


मूलांक 8: मूलांक 8 के जातकों को करियर में बड़ी उन्‍नति मिल सकती है. कोई शुभ कार्य संपन्‍न हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात फाइनल हो सकती है. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए अच्‍छा समय है. 


मूलांक 9: मूलांक 9 के जातकों को धन लाभ होगा. पूरे परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. अचानक पुराने दोस्‍त से मुलाकात हो सकती है. वैवाहिक जीवन सामान्‍य रहेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)