Sarvartha Siddhi Yoga: फरवरी के 21 दिन रहेगा ये शुभ योग, नया कारोबार शुरु करने के लिए है बेहद खास
Sarvartha Siddhi Yog: हिंदू ज्योतिष शास्त्र में वारों, नक्षत्र के संयोग को सर्वार्थ सिद्धि योग कहा जाता है. बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण विशेष वारों को पड़ने वाले विशेष नक्षत्रों के योग से होता है.
Shubh Yog In February 2024: ज्योतिष शास्त्र में कई शुभ योग और नक्षत्रों का जिक्र किया गया है. ये शुभ और अशुभ योग को किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इन्हीं में से एक योग है सर्वार्थ सिद्धि योग. ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है. जानें कैसे बनता है ये योग और इसका महत्व .
सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वार और नक्षत्रों के संयोग से सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होता है. मान्यता है कि इस योग में कोई भी शुभ काम की शुरुआत की जा सकती है. ज्योतिषीयों के अनुसार संपत्ति, वाहन आदि इस योग में खरीदना शुभ माना गया है.
सर्वार्थ सिद्धि योगा महत्व
मान्यता के अनुसार इस योग में किया गया कार्य निश्चित रूप से ही सफल होते हैं. वहीं, इस योग में नया कारोबार शुरू करने से लाभ होता है. ज्योतिष शास्त्र में संपत्ति, आभूषण आदि खरीदने के लिए ये योग बहुत शुभदायी माना गया है. मंगलवार और शनिवार के दिन इस योग में लोहा खरीदना भी शुभ माना गया है.
फरवरी में 21 दिन रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग
बुधवार, 03 जनवरी को 14:46:57 बजे से 31:14:38 बजे तक
शनिवार, 06 जनवरी को 07:14:57 बजे से 21:23:47 बजे तक
सोमवार, 08 जनवरी को 07:15:10 बजे से 22:03:36 बजे तक
शुक्रवार, 12 जनवरी को 15:19:01 बजे से 31:15:17 बजे तक
शनिवार, 13 जनवरी को 07:15:17 बजे से 12:50:07 बजे तक
मंगलवार, 16 जनवरी को 07:15:02 बजे से 28:38:43 बजे तक
गुरुवार, 18 जनवरी को 07:14:44 बजे से 26:58:39 बजे तक
शनिवार, 20 जनवरी को 27:09:48 बजे से 31:14:04 बजे तक
सोमवार, 22 जनवरी को 07:13:48 बजे से 28:59:04 बजे तक
गुरुवार, 25 जनवरी को 07:12:49 बजे 08:17:31 बजे तक
गुरुवार, 25 जनवरी को 08:17:31 बजे से 31:12:26 बजे तक
बुधवार, 31 जनवरी को 07:10:10 बजे से 25:08:49 बजे तक
सोमवार, 05 फरवरी को 07:07:19 बजे से 07:54:40 बजे तक
शुक्रवार, 09 फरवरी को 07:04:38 बजे से 23:30:02 बजे तक
मंगलवार, 13 फरवरी को 07:01:38 बजे से 12:36:16 बजे तक
गुरुवार, 15 फरवरी को 07:00:01 बजे से 09:26:36 बजे तक
शनिवार, 17 फरवरी को 08:46:52 बजे से 30:57:28 बजे तक
सोमवार, 19 फरवरी को 06:56:34 बजे से 10:33:50 बजे तक
गुरुवार, 22 फरवरी को 06:53:49 बजे से 16:44:13 बजे तक
रविवार, 25 फरवरी को 25:25:26 बजे से 30:49:56 बजे तक
बुधवार, 28 फरवरी को 06:47:56 बजे से 07:34:10 बजे तक
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)