सावन महीना 2024: शिव जी का प्रिय सावन महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन महीने के सोमवार को विशेष महत्‍व दिया गया है और इस साल सावन की शुरुआत ही सोमवार से हो रही है. सावन सोमवार के दिन यदि पूरे भक्ति भाव से शिव जी की पूजा करें तो मनोकामना जरूर पूरी होती है. साथ ही राशि के अनुसार शिवलिंग पर खास चीजें अर्पित करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 'परम सौभाग्‍यशाली' साबित होगा इन राशियों के लिए सावन महीना, महादेव लगाएंगे पैसे की झड़ी


राशि अनुसार शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें


मेष राशि : सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. साथ ही घी का दीपक जलाएं.


वृषभ राशि : शिवलिंग का गाय के दूध मिश्रित जल से अभिषेक करें. इसके अलावा भगवान शिव को सफेद फूल अर्पित करें, शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप लगाएं. 


मिथुन राशि : सावन सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करें, फिर दही मिश्रित जल चढ़ाएं. 


यह भी पढ़ें: सावन महीने से नए सप्‍ताह की शुरुआत, कर्क समेत 4 राशियों को तगड़ा लाभ, पढ़ें राशिफल


सिंह राशि : शिवलिंग पर गेंदे के फूल अर्पित करें फिर घी का दीपक जलाएं. 


कर्क राशि : सावन सोमवार पर चंदन और इत्र अर्पित करें. साथ ही भगवान शिव को दूध और चावल का भोग लगाएं. 


यह भी पढ़ें: दिल्‍ली के इस शिव मंदिर में औरंगजेब की हर चाल पड़ी उल्‍टी, चमत्‍कार देख झुकाया सिर


कन्या राशि : सारे कष्‍टों से निजात पाने के लिए शिवलिंग का जल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करें.


तुला राशि : जल में सफेद चंदन मिलाकर शिव जी को अर्पित करें. साथ ही सुगंधित इत्र, फूल भी चढ़ाएं.


वृश्चिक राशि : शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें. इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र जप करें.


धनु राशि : सावन सोमवार पर शिव जी की पूजा करें और शिवलिंग पर अबीर या गुलाल अर्पित करें. 


मकर राशि : शिव जी को भांग और धतूरा चढ़ाएं. 'ओम नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें. 


कुंभ राशि : भगवान शिव को नीले रंग के फूल अर्पित करें. शनि देव भी प्रसन्‍न होंगे. 


मीन राशि : गन्ने के रस और केसर से शिवलिंग का अभिषेक करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)