कार-बाइक खरीदना है तो जानें नवरात्रि से धनतेरस तक अक्टूबर में वाहन खरीदने के आठ शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2457242

कार-बाइक खरीदना है तो जानें नवरात्रि से धनतेरस तक अक्टूबर में वाहन खरीदने के आठ शुभ मुहूर्त

Navratri Vehicle Purchase Muhurat: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं. अक्टूबर में अगर आप नया वाहन लेने का प्लान बना रहे हैं तो लकी तारीख और समय जान लें. डिलिवरी आप इन तिथि के शुभ मुहूर्त में लेते हैं तो इससे आपके जीवन में तरक्की के मार्ग भी खुल सकते हैं. 

Vehicle Purchase Muhurat october 2024

Shubh Muhurat October 2024: अक्टूबर 2024 का महीना नई शुरुआत और महत्वपूर्ण कामों के लिए बेहद खास मुहूर्त भी लेकर आता है. शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं और इन दिनों कोई भी काम करना शुभ माना जाता है.अक्टूबर में पड़ने वाले इन त्योहारों का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इन पावन पर्वों के दौरान ग्रहों की स्थिति भी हमारे जीवन पर अच्छा प्रभाव डालती है. शादी हो या गृह प्रवेश, वाहन या संपत्ति खरीदना, नया बिजनेस शुरू करना इन दिनों करना शुभ माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक इन मंगलकारी दिनों में भी शुभ मुहूर्त का चुनाव करना हमेशा लाभकारी होता है. अगर शुभ मुहूर्त के अनुसार कार्य करेंगे तो आप सफल रहेगें. आइए जानते हैं अक्टूबर के शुभ मुहूर्त और तारीख.

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में हर दिन करें माता के इन 9 बीज मंत्रों का जाप, खुश होकर घर में धन का अंबार लगा देंगी मां दुर्गा

अक्टूबर में वाहन खरीदने के कितने शुभ मुहूर्त  (Vehicle Purchase Muhurat)
शारदीय नवरात्रि 3 अक्तूबर से शुरू हो गए हैं और ये 12 अक्तूबर तक चलेंगे. ज्योतिष,पंचांग के मुताबिक नवरात्रि समेत इस साल नई कार, स्कूटर या बाइक खरीदने के लिए सिर्फ 8 शुभ मुहूर्त  हैं. वैसे तो कहा जाता है कि नवरात्रि का हर दिन शुभ होता है लेकिन वाहन लोहा है और लोहे को शनि माना जाता है, इसलिए अगर आप कुछ शुभ तारीख और मुहूर्त में खरीदारी करते हैं तो इससे आपके जीवन में कई अच्छे बदलाव आते हैं. इस साल फेस्टिव सीजन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो अपनी पसंद का वाहन इन शुभ तिथियों पर अपने घर ला सकते हैं.

वाहन खरीद शुभ मुहूर्त अक्टूबर 2024 (Vehical Purchase shubh Muhurat)

7 अक्टूबर 2024, सोमवार शुभ मुहूर्त
सुबह 09:47 से 08 अक्टूबर 2024, रात 02:25 बजे तक
नक्षत्र: अनुराधा

13 अक्टूबर 2024, रविवार शुभ मुहूर्त
 सुबह 06:21 से 14 अक्टूबर 2024, सुबह 06:21 बजे तक
नक्षत्र: धनिष्ठा, शतभिषा

14 अक्टूबर 2024, सोमवार शुभ मुहूर्त
 सुबह 06:21 से सुबह 06:41 
नक्षत्र: शतभिषा

Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में जलाते हैं अखंड ज्योति? जोत जलाने वाले मां दुर्गा के भक्त ये 5 बातें कभी न भूलें

16 अक्टूबर 2024, बुधवार शुभ मुहूर्त
रात 08:40 से 17 अक्टूबर 2024, सुबह 06:23 बजे तक
नक्षत्र: रेवती

17 अक्टूबर 2024, गुरुवार शुभ मुहूर्त
सुबह 06:23 से शाम 04:20 बजे तक
नक्षत्र: रेवती

21 अक्टूबर 2024, सोमवार शुभ मुहूर्त
सुबह 06:26 से 22 अक्टूबर 2024, सुबह 05:51 बजे तक
नक्षत्र: मॄगशिरा

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार शुभ मुहूर्त
सुबह 06:28 से 25 अक्टूबर 2024, रात 01:58 बजे तक
नक्षत्र: पुष्य

30 अक्टूबर 2024, बुधवार शुभ मुहूर्त
सुबह 06:32 से दोपहर 01:15 बजे तक
नक्षत्र: हस्त

आप कार, स्कूटर या बाइक जो भी वाहन खरीद रहे हैं अगर उसकी डिलिवरी आप इन तिथि के शुभ मुहूर्त में लेते हैं तो इससे आपके जीवन में तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं, पंचांग और इंटरनेट से ली गई है. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

अक्टूबर में फटाफट खरीद लो सोना, पुष्य नक्षत्र समेत सोना-चांदी खरीदने के कई शुभ मुहूर्त, कीमतों में भारी उछाल

Trending news