वृश्चिक राशिफल 2024: आसानी से मिलेगा लोन, करियर, घर-गाड़ी खरीदने के लिए ये समय सबसे शुभ
Vrishchik Rashifal 2024: वार्षिक राशिफल के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों का नए साल में अपना घर और गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा. इस राशि के जातकों के लिए 2024 का कौन सा समय विशेष शुभ है, जान लें.
Scorpio Horoscope 2024: ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. चौथे घर का शनि आपको परिवार से दूर जाकर व्यापार करने की प्रेरणा देगा और इसमें आप सफलता प्राप्त करेंगें. कंस्ट्रक्शन, इंफॉरमेशन टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस साल विशेष लाभ प्राप्त होगा. आइए इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित हिमांशु राय चौबे से जानते हैं कि ग्रहों की स्थिति का वृश्चिक राशि वालों के जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ेगा.
2024 में संपत्ति और वाहन सुख: संपत्ति और वाहन के दृष्टिकोण से साल 2024 आपके लिए अच्छा रहने वाला है. शनि आपके चौथे घर के स्वामी हैं और वह चौथे घर में ही रहकर आपको चल तथा अचल संपत्ति प्रदान कर सकते हैं. यदि आपको अपने पुराने घर को तोड़कर नया बनाने की इच्छा है तो वह भी इस साल पूरी हो जाएगी.
बैंक से लोन लेकर संपत्ति या घर लेने के लिए जून 2024 तथा जुलाई 2024 के महीने अच्छे रहेंगें. मार्च 2024 और अप्रैल 2024 में किसी तरह की प्रॉपर्टी के लेन देन से बचें क्योंकि इस समय कानूनी समस्या आ सकती है. वाहन खरीदने की दृष्टि से सबसे उत्तम समय 07 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 के बीच का रहेगा.
2024 में करियर: करियर के क्षेत्र में आपको खूब मेहनत करना पड़ेगी. जिससे आपके करियर में स्थायित्व आएगा. अगस्त से अक्टूबर 2024 के बीच आपकी नौकरी में पदोन्नति होने के योग बन सकते हैं. अप्रैल 2024 में जब सूर्य आपके छठे घर में गोचर करेंगे, उस समय भी आपको नौकरी में बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. इस समय में आपको सरकारी नौकरी भी मिल सकती है.
2024 में व्यापार: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2024 की शुरुआत अच्छी रहेगी. चौथे घर का शनि आपको परिवार से दूर जाकर व्यापार करने की प्रेरणा देगा और इसमें आप सफलता प्राप्त करेंगें. मार्च से लेकर मई के बीच के समय में खर्चों की अधिकता रहेगी जो आपके व्यापार के लिए अनुकूल नहीं रहेगी. मई 2024 के बाद का समय अच्छा है इस दौरान आपके व्यापार का विस्तार होगा. यदि आप कोई नया काम शुरु करना चाहते हैं तो वह भी मई के बाद कर सकते हैं.
2024 में धन लाभ: इस साल आपको मनचाही आर्थिक उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं. राहू और केतु क्रमशः आपके पांचवे और ग्यारहवें घर में पूरे साल रहेंगें जिस वजह से आपकी आर्थिक उन्नति के योग समय-समय पर बनते रहेंगें. साल की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपके दूसरे घर में रहकर आर्थिक लाभ के योग बनाएंगें. शनि चौथे घर में बैठकर चल-अचल संपत्ति प्रदान करेंगे. मार्च,अगस्त और नवंबर के महीनों में आपको किसी संपत्ति को बेचने से धन लाभ हो सकता है. जनवरी, अप्रैल, अगस्त तथा सितंबर 2024 में सरकारी क्षेत्र से लाभ प्राप्त हो सकता है.
2024 में स्वास्थ्य: बृहस्पति छठे घर में रहेंगें और शनि की दृष्टि रहेगी जिससे आपको पाचनतंत्र और पेट से जुडी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. फरवरी से मार्च के बीच मंगल छठे घर को देखेंगें तो रोगों में कमी आएगी. अगस्त 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच मंगल का गोचर आपके आठवें घर में होगा. इस दौरान आप चुनौतियों से बाहर आ जाएंगे लेकिन कुछ शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.