Shani Gochar 2024 in Hindi: शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. वे जीवों के कर्मों के अनुसार उचित प्रतिफल प्रदान करते हैं. अगर किसी ने जीवन में अच्छा काम किया है तो उसे अच्छा फल मिलेगा और अगर किसी ने छल-कपट किया हो तो उसे इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है. शनि देव समय पर अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं. उनके राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर होता है. इस बार भी शनि देव 6 अप्रैल को शतभिषा नक्षत्र से निकल कर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं. वे अब 3 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेंगे. इसके चलते आने वाले 5 महीनों में 3 राशियों पर जमकर धनवर्षा होने वाली है. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकर राशि (Capricorn)


शनि गोचर की वजह से मकर राशि वालों के सुनहरे दिन पिछले महीने से शुरू हो चुके हैं. अब इस राशि के लोग 3 अक्टूबर तक ऐश्वर्य- वैभव का आनंद लेंगे. इस दौरान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. उनके अटके हुए काम पूरे हो सकेंगे. घर में नई संपत्ति या वाहन की खरीद हो सकती है. अपनी वाणी से दूसरों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान खूब बढ़ेगा. 


वृषभ राशि (Taurus) 


जो लोग लंबे वक्त से अपनी जॉब चेंज करने की सोच रहे थे, वे शनि देव की कृपा से सितंबर तक नई नौकरी हासिल कर सकते हैं. उन्हें कार्यस्थल पर इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन भी मिल सकता है. उनकी मेहनत को देखते हुए दफ्तर में उनकी सराहना होगी और नई जिम्मेदारी मिल सकती है. पहले किए गए किसी निवेश से अचानक अच्छा रिटर्न मिल सकता है, जिससे आपको फायदा होगा. 


मेष राशि (Aries)


मेष राशि के लोगों के लिए शनि ग्रह का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर होना फायदेमंद रहने वाला है. इससे जीवन में उनकी तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा. खर्चों के मुकाबले आपकी आय ज्यादा बढ़ेगी. आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. पैरंट्स की सेहत अच्छी बनी रहेगी. आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई की ओर से आपको खुशखबरी मिलेगी. 


(Disclaimer: कोई भी रत्न धारण करने से पहले किसी विद्वान और ज्योतिषी की सलाह जरूर लें. यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)