Shani Rahu Yuti 2025 se Pishach Yog: शनि देव को कर्मों का फल प्रदाता है. वे न्यायाधिपति हैं और किसी के साथ अन्याय नहीं करते हैं. मनुष्य जैसा कर्म करता है, वे उसी के अनुसार निष्ठुर स्वभाव से उसका प्रतिफल दे देते हैं. वे एक राशि में लगभग ढाई साल रहते हैं और सभी 12 राशियों के चक्र को पूरा करने में करीब 30 साल का वक्त लगा देते हैं. अगले साल वे मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जहां पहले से ही राहु मौजूद है. ऐसे में दोनों की युति से महाविनाशकारी पिशाच योग का निर्माण हो रहा है. जिससे कई जातकों के जीवन में तमाम तरह की कठिनाइयां पैदा होने जा रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक अगले साल 29 मार्च 2025 को रात 10.07 बजे मीन राशि में गोचर कर जाएंगे. इसके साथ ही पिशाच योग भी शुरू हो जाएगा. यह योग राहु के राशि परिवर्तन करने पर ही खत्म हो जाएगा. तब तक 3 राशियों को दुख भोगना होगा. आइए जानते हैं कि अगले साल किन राशियों के लिए संकट रहने वाला है. 


कन्या राशि


इस राशि के लोगों को अगले साल मार्च के बाद संभलकर रहने की जरूरत है. उनके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. घर में कलह शुरू हो सकती है. पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में दरार आने की आशंका रहेगी. धैर्य से काम लें और फालतू खर्चे न करें. किसी नए निवेश को करने से बचें. धीरे-धीरे यह खराब वक्त भी निकल जाएगा. 


मकर राशि


महापिशाच योग बनने के बाद सेहत बिगड़ने की आशंका बन रही है. इसलिए बाहर के भोजन से बचें और घर का बना ताजा खाना शुरू करें. भाई-बहन या पड़ोसियों से संबंध बिगड़ सकते हैं. यात्रा करते वक्त अलर्ट रहें, दुर्घटना के आसार बन रहे हैं. पैसे संभलकर खर्च करें.


मीन राशि


शनि-राहु की युति से इस राशि के लोगों के जीवन में उथल-पुथल रह सकती है. आप खुद को थका हुआ महसूस करेंगे और मानसिक तनाव भी आपको घेर सकता है. आपको बिजनेस में नुकसान हो सकता है. सहकर्मियों से संबंध खराब हो सकते हैं. आप पर कर्ज चढ़ सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)