29 जून से इन लोगों के बुरे दिन हो सकते हैं शुरू, 12 घंटे में शनि-बुध की बदली चाल बरपाएगी कहर
Shani Vakri 2024 June: जून महीना खत्म होने जा रहा है लेकिन यह 4 राशि वालों के लिए बुरे वक्त की शुरुआत कर सकता है. दरअसल, जून के आखिर में शनि और बुध की स्थिति में बदलाव इनके लिए अशुभ हो सकता है.
Budh Gochar 2024 June: हर ग्रह निश्चित समय में एक राशि से दूसरी राशि में जाता है. साथ ही अपनी चाल में बदलाव करता है. ग्रह कभी सीधी चाल चलते हैं तो कभी वक्री यानी कि उल्टी चाल चलते हैं. जब भी ग्रहों का राशि परिवर्तन या ग्रहों की चाल में बदलाव होता है, उसका असर सभी 12 राशि वाले लोगों के जीवन पर पड़ता है. इसमें शनि ग्रह की चाल में बदलाव तो बहुत अहम होता है.
जून के आखिर में शनि वक्री होने जा रहे हैं. साथ ही बुध भी गोचर करेंगे. 29 जून 2024 की दोपहर को बुध गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. फिर इसके कुछ ही घंटों बाद शनि अपनी राशि कुंभ में वक्री हो जाएंगे. इस तरह 12 घंटों में 2 अहम बदलाव होंगे. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार शनि और बुध की स्थिति में परिवर्तन 4 राशि वालों को बहुत तंग कर सकते हैं.
इन राशि वालों को सताएंगे शनि बुध
मेष राशि- शनि और बुध में परिवर्तन मेष राशि वालों को आर्थिक समस्या दे सकता है. इन जातकों के खर्चे बढ़ेंगे. आप जितना कमाएंगे उससे कहीं ज्यादा खर्च कर बैठेंगे. इससे आपको पैसों की तंगी हो सकती है. लिहाजा सोच-समझकर खर्च करें. साथ ही बड़े फैसले लेते समय भी सावधानी बरतें.
कर्क राशि : कर्क राशि वालों के लिए अगले कुछ दिन उतार-चढ़ाव वाले रहेंगे. इन लोगों को करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार करने वालों को हानि हो सकती है. कुछ लोगों को कर्ज लेना पड़ सकता है. कई बार बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. ऐसी समस्याएं आएं तो धैर्य से काम लें.
सिंह राशि : आपके लिए यह समय बहुत संभलकर निकालने का है. आपको ऊपरी तौर पर सब ठीक लगेगा लेकिन अचानक कोई समस्या आ सकती है. इनकम बढ़ेगी लेकिन खर्च आपका बजट बिगाड़ देंगे. आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. लिहाजा देखभाल कर खर्च करें. नकारात्मक भावनाओं से बचें.
तुला राशि : अपनी और घर के बड़े सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें. वरना छोटी सी समस्या कई दिन तक अस्पताल के चक्कर लगवा देगी. तरक्की में बाधाएं आ सकती हैं. सोच-समझकर बोलें. कोई आपके शब्दों से आहत हो सकता है. धैर्य रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)