Surya Gochar 2024: 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर सूर्य विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन सभी 12 राशियों में से 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. इन राशि के लोगों को शुभ फल मिलेंगे.
Trending Photos
Surya Nakshatra Parivartan: ग्रहों के राजा सूर्यदेव निश्चित अंतराल के बाद चाल परिवर्तन करते हैं. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों तो पड़ता ही है साथ में देश-दुनिया, मौसम, प्रकृति पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यदेव फिलहाल स्वाति नक्षत्र में विराजमान हैं. ज्योतिष गणना की मानें तो 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर सूर्य विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन सभी 12 राशियों में से 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. इन राशि के लोगों को शुभ फल मिलेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...
यह भी पढ़ें: घर में रोज इस जगह जलाएं दीपक, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा!
1. मेष राशि
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि के लोगों में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा लोग जिनका प्रमोशन नहीं हुआ है उनको शुभ समाचार मिल सकती है. इन लोगों की सैलरी भी बढ़ने के योग बन सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होंगी और जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे होंगे. मानसिक स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा.
2. सिंह राशि
सिंह राशि के व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहने वाला है. इस समय नई डील मिलेंगी जिसमें मुनाफा भी अच्छा होगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. अगर कोई कार्य बहुत समय से रुका हुआ है तो वो पूरा होगा और सफलता प्राप्त होगी. निवेश करने पर अच्छा परिणाम मिलेगा. धनलाभ के योग बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें: Kartik Vinayak Chaturthi 2024: कब है कार्तिक महीने की विनायक चतुर्थी? जान लें सही डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
3. वृश्चिक राशि
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शुभ रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों को सैलरी बढ़ने की गुड न्यूज मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे. जो लोग अविवाहित हैं उनको शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. अगर कोई कर्ज है तो पूरा हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहने वाला है, मेहनत का फल मिलता नजर आएगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)