19 मई से बदलेगी इन लोगों की तकदीर, करोड़पति बनने के हैं प्रबल योग
Guru Shukra Yuti 2024: 1 मई को गुरु गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं 19 मई को अब शुक्र गोचर करने वाले हैं. इससे वृषभ राशि में गुरु और शुक्र की युति बन रही है, जो 3 राशियों की किस्मत चमका देगी.
Shukra Gochar 2024: शुक्र ग्रह करीब 25 दिन में गोचर करते हैं. इस समय धन-विलासिता, प्रेम-रोमांस के स्वामी शुक्र मेष राशि में हैं. आने वाली 19 मई को शुक्र गोचर करके अपनी राशि वृषभ में प्रवेश करने वाले हैं. शुक्र के वृषभ में प्रवेश से वृषभ राशि में गुरु और शुक्र की युति बनेगी. क्योंकि वृषभ में पहले से ही गुरु ग्रह विराजमान हैं. 1 मई को गुरु गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर गए हैं और अगले 1 साल तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. 19 मई को शुक्र गोचर से बन रही गुरु शुक्र युति बहुत शुभ फलदायी है. इसका सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए यह युति अत्यधिक लाभ देने वाली है. इन जातकों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत हो सकती है. अचानक धन लाभ होने और बड़ी उपलब्धि हासिल होने के योग बनेंगे. आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं.
गुरु शुक्र की युति देगी बड़ा लाभ
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए गुरु शुक्र का मिलन बहुत लाभ देगा. नौकरी करने वालों को तरक्की मिल सकती है. नई नौकरी भी मिल सकती है. वहीं बिजनेस करने वाले जातकों का कारोबार बढ़ेगा. मुनाफा बढ़ेगा. नया ऑर्डर मिलेगा. कुल मिलाकर आपके जीवन में नए अवसर दस्तक देंगे, जो आपको मान-सम्मान भी दिलाएंगे. यदि कहीं पैसा अटका हुआ था, तो वो अब मिल जाएगा. विदेश से लाभ होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु और शुक्र की युति बेहद लाभ देने वाली है. यह युति वृषभ राशि में ही बन रही है और इन जातकों को सबसे ज्यादा लाभ देगी. आपकी पर्सनालिटी से लेकर करियर-कारोबार और रिश्तों तक पर इसका शुभ प्रभाव दिखेगा. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा. आपका सौंदर्य-आकर्षण बढ़ेगा, जिससे लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. करियर में नए अवसर मिलेंगे. मौजूदा नौकरी में भी प्रमोशन मिलेगा. आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. अविवाहित जातकों का विवाह तय होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए भी यह युति शुभ है. गुरु-शुक्र की युति आपके जीवन की कई समस्याओं को खत्म करेगी और आपको आगे बढ़ने के मौके देगी. नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी. व्यापार बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. नई जॉब मिल सकती है. जो लोग ट्रांसफर पाना चाहते हैं उनकी इच्छा भी पूरी होगी. कुल मिलाकर कर्म भाव प्रबल रहेगा और उसका पूरा लाभ उन्नति और आर्थिक स्थिति में सुधार के तौर पर नजर आएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)