करोड़पति बना देती है `शुक्र की महादशा`, 20 साल तक मिलता है राजा जैसा शानदार जीवन
Shukra Ki Mahadasha: शुक्र ग्रह भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, ऐश्वर्य, कला, सौन्दर्य, रोमांस के कारक हैं. शुक्र की कृपा से ही जीवन में ध-समृद्धि, सुविधाएं रहती हैं. 20 साल की शुक्र की महादशा राजा जैसा जीवन देती है.
Venus Mahadasha Fal: हर ग्रह जीवन के किसी न किसी क्षेत्र पर असर डालता है. साथ ही हर व्यक्ति के जीवन में हर ग्रह की महादशा कभी ना कभी आती है. यदि कुंडली में वह ग्रह शुभ है तो उसकी महादशा शुभ फल देती है, वरना अशुभ फल देती है. शुक्र ग्रह सुख-समृद्धि, भौतिक सुख, देते हैं. यदि कुंडली में शुभ हो तो शुक्र की महादशा के दौरान जातक राजा जैसा सुखी और समृद्धशाली जीवन जीता है. शुक्र की महादशा 20 साल तक चलती है और व्यक्ति को मालामाल कर देती है. वह लग्जरी लाइफ, ऐश्वर्य, प्रेम पाता है.
उच्च का शुक्र चमका देता है भाग्य
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को शुभ ग्रह माना जाता है क्योंकि धन-दौलत, प्रेम, आकर्षण, भौतिक सुख शुक्र ग्रह ही देते हैं. ऐसे में जिस किसी जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च के हों या फिर शुभ ग्रहों के साथ शुभ भाव में विराजमान हों तो ऐसे व्यक्ति को हमेशा ही भाग्य का साथ मिलता है. ऐसा व्यक्ति अपना पूरा जीवन संपन्नता, विलासिता और ऐशोआराम के साथ बिताता है. वहीं शुक्र की महादशा के 20 साल तो उसके जीवन का गोल्डन पीरियड होते हैं. इस समय में व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है. उसकी लव लाइफ, मैरिड लाइफ भी बहुत अच्छी रहती है.
नीच का शुक्र देता है कष्ट, गरीबी
शुक्र की महादशा का फल जातक की कुंडली में शुक्र की स्थिति के अनुरूप मिलता है. अगर व्यक्ति की जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह नकारात्मक स्थित हों तो व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में परेशानियां का सामना करना पड़ता हैं. उसके और जीवनसाथी के बीच प्रेम नहीं रहता है. उसका जीवन अभाव और गरीबी में कटता है. उसे भौतिक सुख प्राप्त नहीं होता है. उसे गुप्त रोग, किडनी, आंख संबंधी बीमारियां होती हैं.
शुक्र की महादशा में अंतर्दशा
शुक्र ग्रह की महादशा के दौरान शुक्र, शनि, राहु ग्रह आदि की अंतर्दशा चलती है तब उनका फल भी अलग-अलग मिलता है. शुक्र की महादशा के अंतर्गत कुछ ग्रहों की अंतर्दशा शुभ होती है तो वहीं कुछ ग्रह अशुभ फल देते हैं. जिन जातकों की कुंडली में शुक्र पीड़ित हों या फिर नीच का हो उन्हें शुक्र ग्रह की महादशा बहुत कष्ट देती है. ऐसे जातकों को समय रहते उपाय कर लेने चाहिए.
शुक्र की महादशा के उपाय
- हर शुक्रवार को व्रत रखें, मां लक्ष्मी की पूजा करें, उन्हें खीर का भोग लगाएं.
- चींटियों को आटा-शक्कर खिलाएं.
- हर शुक्रवार के दिन शुं शुक्राय नम: का 108 बार जाप करें.
- शुक्रवार को कन्याओं को खीर खिलाएं.
- सफेद चीजों जैसे- दूध, कपूर, सफेद कपड़े, सफेद मिठाई, चावल आदि का दान करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)