Surya Grahan-Bhutadi Amavasya 2024: हिंदू वर्ष की आखिरी अमावस्या 8 अप्रैल को होने वाली है. चैत्र मास के कृष्ण पक्ष यानि कि 8 अप्रैल सोमवार के दिन यह अमावस्या पड़ेगी. सोमवार के दिन के वजह से इसे सोमवती अमावस्या भी कहते हैं. वहीं सोमवती अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भूतड़ी अमावस्या के दिन ही एक ऐसा संयोग बन रहा है कि इसी दिन सूर्यग्रहण भी है.ग्रहण 8 अप्रैल सोमवार की रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा जो 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. भूतड़ी अमावस्या के दिन ही सूर्यग्रहण का होना कई परेशानियों को बुलावा देने के बराबर है. चलिए ज्योतिष शास्त्र में विस्तार में जानते हैं कि सोमवती अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या क्यों कहते हैं और इस दिन पड़ रहे सूर्यग्रहण लोगों के लिए कितना घातक साबित हो सकता है.


Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल कब से शुरू हैं चैत्र नवरात्रि, कलश स्थापना के लिए नोट करें पूजा की सामग्री


जानें भूतड़ी अमावस्या का अर्थ


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूत का अर्थ जो पहले हो चुका है उससे होता है. जैसे ऐसा कोई व्यक्ति जिसकी मृत्यु पहले हो चुकी है और वो भूतकाल में है. ये अतृप्त आत्माएं, अनजान आत्माएं या फिर पारिवारिक सदस्यों की आत्मा जिनकी अकाल मृत्यु हो जाती है. लेकिन उनके जीवन की कुछ  इच्छाएं अब भी बाकी रह गई हो. 


ऐसी आत्माएं भूतड़ी अमावस्या के दिन अपने परिवार के सदस्यों या फिर अनजान लोगों के शरीर में घुसकर अपनी इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश करती हैं. लेकिन ये आत्माएं हमेशा ऐसा कर नहीं पाती है. लेकिन इस दिन यह उग्र हो जाती हैं और कमजोर व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती हैं. अपने नाराज पितरों की आत्मा को शांत करने के लिए यह समय उचित है. यदि उनकी इच्छाओं को अनदेखा करेंगे तो वह आपको परेशान कर सकती है.


Akshaya Tritya 2024: अक्षय तृतीया पर कर लें ये 'महाउपाय', मिल जाएगी पापों से मुक्ति


भूतड़ी अमावस्या पर प‍ितृ की प्रसन्नता के लि‍ए करें दान


भूतड़ी अमावस्या के दिन प‍ितृ खुश रखने के लिए इस दिन दान पुण्य कर काम अवश्य करें. इसके लिए इस दिन गंगा या फिर किसी पवित्र नदी में जरूर स्नान करें. साथ ही अपने पितृ के नाम से जरूरतमंदों में कपड़े या जरूरत की चीजों का जरूर दान करें. हो सके तो अपने पितृ की पसंद की मिठाई का भी दान करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)