सोमवती अमावस्या पर दुर्लभ संयोग, भोलेनाथ इन 4 राशि वालों पर रहेंगे मेहरबान, आएंगे अच्छे दिन
Somwati Amavasya 2024 Lucky Zodiac: इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या राशिचक्र की चार राशियों के लिए अत्यंत खास है.
Somwati Amavasya 2024 Lucky Zodiac: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल की आखिरी अमवस्या सोमवती अमावस्या है. इस साल सोमवती अमावस्या का व्रत 30 दिसंबर को रखा जाएगा. शास्त्रों में सोमवती अमावस्या को दर्श अमावस्या भी कहा गया है. चूंकि, सोमवती अमावस्या भगवान शिव को समर्पित है इसलिए इस दिन भगवान शिव की उपासना की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार सोमवती अमावस्या पर कई दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं. इसलिए इस बार की अमावस्या बेहद खास मानी जा रही है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, इस साल सोमवती अमावस्या पर ध्रुव योग, धृति योग, स्वाति नक्षत्र और शिववास का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल की अमावस्या किन राशियों के लिए शुभ है.
वृषभ राशि
इस साल की आखिरी सोमवती अमावस्या वृषभ राशि के लिए बहुत शुभ और लाभकारी है. इस दिन से जीवन में अच्छे दिन की शुरुआत हो सकती है. धन कमाने के कई लाभकारी अवसर प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
कन्या राशि
सोमवती अमावस्या से कन्या राशि वालों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है. नौकरी में किस्मत का साथ मिलेगा. कारोबार में आकस्मिक धन लाभ होगा. नौकरीपेशा जातक कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. आर्थिक उन्नति के कई रास्ते खुलेंगे. मानसिक विकार दूर होगा.
तुला राशि
सोमवती अमावस्या तुला राशि वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. इस दिन से व्यापार में आर्थिक प्रगति देखने को मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा. व्यापार करने वालों प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार को लेकर की गई यात्रा से लाभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी. विवाहित जातकों को शुभ समाचार मिलेगा.
कुंभ राशि
सोमवती अमावस्या कुंभ राशि वालों के लिए सकारात्मक और अनुकूल है. इस दिन से करियर में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. नए लोगों से मिलना-जुलना हो सकता है. कारोबार में निवेश से आमदनी बढ़ेगी. शादीशुदा जातकों की कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. प्रॉपर्टी से जुड़े काम से धन लाभ होगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. पार्टनर के साथ रोमांटिक यात्रा पर निकल सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)