Sun Transit 2024: 12 साल बाद मेष राशि में साथ होंगे सूर्य-गुरु, इन 3 राशियों की खोलेंगे किस्मत, भरेगी खाली तिजोरी
Surya Guru Yuti in Mesh Rashi: 13 अप्रैल को सूर्यदेव मीन राशि से मेष राशि में गोचर करेंगे. मेष राशि में पहले से गुरू बृहस्पति विराजमान हैं. इसके चलते 12 साल बाद मेष राशि में गुरु और सूर्य की युति होने वाली है. इस महामिलन से 3 राशियों को जबरदस्त फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...
Sun and Jupiter Conjunction in Aries: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद अपनी चाल बदलते हैं. इस चाल परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर पड़ता है. किसी के लिए ये प्रभाव शुभ होता है तो किसी के लिए ये अशुभ साबित होता है. इसी के चलते ग्रहों के राजा यानी सूर्यदेव अगले महीने राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य फिलहाल मीन राशि में विराजमान हैं. 13 अप्रैल को सूर्यदेव मीन राशि से मेष राशि में गोचर करेंगे. मेष राशि में पहले से गुरू बृहस्पति विराजमान हैं. इसके चलते 12 साल बाद मेष राशि में गुरु और सूर्य की युति होने वाली है. इस महामिलन से 3 राशियों को जबरदस्त फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में...
मिथुन राशि
मेष राशि में बन रही सूर्य-गुरु की युति मिथुन राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहने वाली है. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे. विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं. व्यापारियों का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है. नई डील्स फाइनल कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के लिए सूर्य और बृहस्पति शुभ समाचार लेकर आएंगे. करियर के मामले में सफलताएं कदम चूम सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों के काम की तारीफ की जा सकती है. आपकी पद से बड़े लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे. काम को देखते हुए प्रमोशन के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन की मुश्किलें कम होंगी. पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
धनु राशि
मेष राशि में होने वाली सूर्य और बृहस्पति की युति धनु राशि के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद नजर आ रही है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. धनलाभ के नए सोर्स बन सकते हैं. अटका हुआ धन वापस आपके पास आ सकता है. नौकरी करने वाले लोगों का ट्रांसफर किए जाने की उम्मीद है. कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. लव लाइफ में सुधार होगा. पार्टनर का भरपूर सहयोग मिलेगा. इस समय आप किसी नए वाहन या फिर संपत्ति के मालिक भी बन सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)