Sun Transit 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य हर माह अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. 12 साल बाद सूर्य और गुरु की युति गुरु आदित्य योग बनाने जा रही है. 14 मई को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य और गुरु का यह संयोग कुछ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. इस दौरान मेष और सिंह समेत 5 राशि वालों की बंद किस्मत का ताला खुलने वाला है. 

 

मेष राशि 

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों के लिए वृषभ राशि में बनने गुरु आदित्य योग का निर्माण हो रहा है. इस योग को बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है. बता दें कि इस अवधि में आप अच्छी मात्रा में धन कमाने में सफल होंगे. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी और सामज में मान प्रतिष्ठा हासिल करेंगे. धन कमाने में सफल होंगे और कारोबार में जबरदस्त सफलता मिलेगी. परिवार की जरूरत का खास ख्याल रखने में सफलता मिलेगी.  

 


 

 

कर्क राशि 

 

बता दें कि कर्क राशि में सूर्य का गोचर आपके जीवन में शुभ प्रभाव बढ़ाएगा. करियर में जबरदस्त सफलता मिलेगी. कारोबार में अच्छा मुनाफाहोगा. जीवनसाथी के साथ बातें करेंगे. दोनों के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित कर पाएंगे. सेहत के मामले में आपका दिन अच्छा बीतेगा और इम्युनिटी भी पहले से बेहतर होगी. 

 

सिंह राशि 

 

बता दे कि गुरु आदित्य योग इन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ प्रभाव देने वाला साबित होगा. बता दें कि गुरु का गोचर मान-सम्मान बढ़ाने वाला माना जा रहा है. आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी. इस अवधि में रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. वहीं, सेहत के लिहाज से जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. फिटनेस भी सही रहेगी. 

 

वृश्चिक राशि 

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में गुरु आदित्य योग आपके करियर में शानदार परिणाम प्रदान करेगा. धन कमाने के साथ धन की बचत करने में भी आपको सफलता मिलेगी. इतना ही नहीं, कोई नया साथी लाइफ में प्रवेश कर सकता है. सूर्य गोचर से जीवन में तरक्क की नई राह बनेगी. सेहत का खास ख्याल रखें. नए निवेश से लाभ होगा. नए कारोबार में सफलता मिलेगी. 

 


 

 

मीन राशि 

 

बता दें कि मीन राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं और सूर्य के साथ गुरु की युति का शुभ प्रभाव मीन राशि वालों के जीवन पर देखने को मिलेगा. इस दौरान व्यवसायिक कार्यों में लाभ मिलेगा. निवेश किए पैसों से आपको लाभ होगा. वहीं, अगर नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो लाभ हो सकता है. बच्चों की ओर से खुशखबरी मिलेगी. संतुष्टी महसूस करेंगे. पैतृक संपत्ति से भी आपको बड़ा लाभ होगा. करियर में आपको शानदार अवसर प्राप्त होंगे. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)