Tulsi Upay: 24 मई तक तुलसी के पास करें ये 3 उपाय, घर में सदा के लिए वास करेंगी मां लक्ष्मी, पैसों की कर देंगी बरसात
Tulsi Remedies On Vaishakh Month 2023: हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी के पौधे को शुभ और पवित्र माना गया है. कहते हैं कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. वैशाख माह में तुलसी से जुड़े ये तीन उपाय आपकी सभी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं.
Vaishakh Month 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का दूसरा महीना वैशाख महीना शुरू हो चुका है और 24 मई से साल का तीसरा महीना ज्येष्ठ माह शुरू होगा. शास्त्रों के अनुसार हर माह किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. वैशाख महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. इस माह में तुलसी के उपाय बहुत शुभ माने गए हैं.
धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. जिन घरों में तुलसी के पौधे की विधि पूर्वक पूजा की जाती है, वहां, कभी आर्थिक तंगी नहीं होती. और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा नकारात्मकता का प्रवेश रोक देते हैं. साथ ही, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-शांति का आगमन होता है.
वैशाख माह को लेकर मान्यता है कि इस माह में सुबह सूर्योदय से पहले स्नान करने और व्रत आदि रखने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. वैशाख माह में स्नान दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस माह में किए गए तुलसी के उपाय धन संबंधित समस्याएं दूर करते हैं.
वैशाख में करें मां तुलसी का उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन मां तुलसी को समर्पित है. ऐसे में वैशाख माह के हर गुरुवार मां तुलसी की विशेष पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ होता है. गुरुवार के दिन तुलसी की पूजा करते समय एक बर्तन में 7 हल्दी की गांठ लें और 1 गुड़ का टुकड़ा, 7 चने की दाल डाल दें. इसके बाद इसे तुलसी के पास रख दें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
- वैशाख माह में तुलसी में जल अर्पित करते समय एक कटोरे में जल ले लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाएं. इसके बाद इस जल को तुलसी में अर्पित करें. हल्दी के पानी को हाथ में लेकर मनोकामना मन में बोलते हुए तुलसी में जल अर्पित करने से भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
- वैशाख माह के हर गुरुवार को तुलसी के पास शाम के समय आटे का दीया जलाकर घी की बाती रखने से तुलसी मां प्रसन्न होती है और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)