Vastu Tips: किचन में रखी सब्जियां भी बनती हैं पारिवारिक कलह का कारण, जान लें सही दिशा और जगह
Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस चीज को किस दिशा में और कैसे रखना चाहिए इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. आज यहां घर के किचन में किस दिशा में और कैसे सब्जी को रखना चाहिए ताकि सुख और शांति बनी रहे, इसके बारे में जानेंगे.
Vastu Tips For Vegetables: वास्तु शास्त्र में घर में किस चीज को किस दिशा में रखना चाहिए इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. ऐसा करने से वास्तु दोष से छुटकारा तो मिलता ही है साथ घर में सुख और शांति भी बनी रहती है. यदि घर में किसी भी प्रकार की क्लेश और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो इसके पीछे का कारण किचन में गलत तरीके से रखी सब्जियां भी हो सकती है.
दरअसल, वास्तु शास्त्र में बाजार से सब्जी कैसे लाना चाहिए और उसे घर में किस तरह से रखना चाहिए, इसके बारे में विस्तार में बताया गया है. आइए इसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त करें.
जानें बाजार से कैसे लाएं सब्जी
सब्जी लाने के लिए जब भी व्यक्ति बाजार जाता है तो कोई भी रंग का बैग लेकर निकल जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा सफेद रंग के बैग को ही सब्जी लाने के लिए ले जाना चाहिए. सब्जी लाने के लिए सफेद रंग को शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में क्लेश नहीं होगा और सुख शांति बनी रहेगी.
जमीन पर सब्जी रखने की ना करें गलती
वास्तु शास्त्र के अनुसार सब्जी लाने के तुरंत बाद इसे कभी भी जमीन पर रखने की गलती ना करें. ऐसा करने से वास्तु दोष हो सकता है. सब्जी को जमीन के बजाय मेज पर रखें. ऐसा करने से घर से परेशानी दूर होगी और सुख शांति बनी रहेगी.
जानें सब्जी रखने की सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सब्जी रखने के लिए उत्तर पूर्व दिशा को सबसे बेस्ट बताया गया है. इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है. इस दिशा में सब्जी रखने से पहले उसे साफ कर लें ताकि वास्तु दोष का सामना ना करना पड़े. साथ ही घर की सभी परेशानी दूर रहे और सुख शांति हमेशा के लिए बनी रहे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)