Vastu Tips For Kaner Plant: सनातन धर्म में घर के अंदर और आसपास पेड़-पौधे लगाना शुभ माना गया है. इससे कई फायदे होते हैं. पेड़-पौधे लगाने से जहां घर की शोभा बढ़ती है, वहीं इसके ज्योतिषीय लाभ भी मिलते हैं. इनमें से कई पेड़-पौधों को बेहद पवित्र माना गया है. जिसकी सनातन धर्म में पूजा की जाती है. आज हम आपको ऐसे ही एक पवित्र पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे घर में लगाने और विधि विधान से पूजा करने पर चमत्कारिक फायदे देखने को मिलते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान विष्णु को बेहद प्रिय


हम जिस ज्योतिषीय वृक्ष की बात कर रहे हैं, उसका नाम कनेर है. इस पौधे पर खिलने वाले फूल का रंग पीला होता है, जो भगवान विष्णु का प्रिय रंग है. यह फूल मां लक्ष्मी को भी बेहद प्रिय माना गया है. अगर हम इस पौधे को घर में सही दिशा में लगाते हैं तो इससे सकारात्मकता के साथ ही सुख-समृद्धि भी आती है. साथ ही जीवन में शांति बनी रहती है. 


किस दिशा में लगाएं कनेर का पौधा


वास्तु शास्त्रियों के मुताबिक घर में पीले या सफेद रंग के फूल देने वाले कनेर का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है. हालांकि ऐसा करते हुए दिशा का ख्याल रखना चाहिए. इसके लिए पूर्व या पश्चिम की दिशा शुभ मानी गई हैं. आप इनमें से किसी एक दिशा में यह पौधा लगा सकते हैं. इस बात का खास ख्याल रखें कि लाल रंग का फूल देने वाला कनेर का पौधा घर में न लगाएं. ऐसा करना अशुभ माना गया है. 


कनेर के पौधे का आयुर्वेद लाभ 


कनेर के पौधे के बहुत सारे आयुर्वेदिक लाभ भी हैं. जैसे कि अगर आपको दाद-खाज की समस्या हो तो आप कनेर की जड़ को गोमूत्र में घिसकर लगा लें. ऐसा करने से खुजली में बहुत आराम मिलता है. 


अगर किसी को सांप-बिच्छू या अन्य कोई जहरीला कीड़ा काट ले तो सफेद कनेर की जड़ को घिसकर डंक वाली जगह पर अच्छी तरह से लगा दें. इसे तुरंत आराम तो मिलेगा लेकिन साथ ही नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करके इलाज करवाना भी न भूलें. 


शरीर के किन्हीं भी हिस्सों में खुजली होने पर आप कनेर के पत्तों को पुदीने या लौंग के तेल में मिलाकर पका लें. इसके बाद उस घोल को ठंडा करके खुजली वाली जगह पर लगा लें. ऐसा करने से आपको तुरंत आराम मिल जाएगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)