Wednesday Upay: ग्रह-नक्षत्रों की चाल का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. कई बार व्यक्ति को कड़ी मेहनत का भी फल नहीं मिल पाता. वे चाहे लाख कोशिशें कर लें, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से वे सफलता पाने में चूक जाता है. कई बार व्यक्ति की कुंडली ही उसकी सफलता में रोड़ा बनती है. ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. अगर किसी व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र में इससे बचने के लिए कई उपायों के बारे में बताया गया है. बुधवार के दिन आटे के कुछ सरल उपायों से बचा जा सकता है, जो आपको हर तरह की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं. वहीं, सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग उपायों को करने से व्यक्ति अपनी किस्मत चमका सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gajanana Chaturthi 2024: आज बप्पा को भोग में अर्पित कर दें ये खास चीजें, बड़ी से बड़ी कामना भी जल्द होगी पूरी

 
सोमवार के दिन


सोमवार के दिन विशेष रूप से आटा गूंथते समय इसमें थोड़ा या दूध मिला लें, ऐसा करने से भाग्य चमक जाता है और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है. 


मंगलवार के दिन


मंगलवार के दिन आटा गूंथते समय इसमें थोड़ी सी लाल मिर्च मिला लें, कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है. 


बुधवार के दिन 


बुधवार के दिन आटा गूंथते समय इसमें कोई भी हरी चीज मिला लें इससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी. 


गुरुवार के दिन


गुरुवार के दिन आटा गूंथते समय इसमें हल्दी मिलाता शुभ रहता है इससे बुद्धि तेज होती है.


शुक्रवार के दिन 


शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है इस दिन आटे में देसी घी मिलाना शुभ रहता है. इससे घर में धन के भंडार खुल जाते हैं.


शनिवार के दिन


शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है इस दिन आचा गूंथते समय इसमें सरसों के तेल की कुछ बूंदे मिला लें इससे जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.


Budh ki Mahadasha: 17 साल तक ऐश कराती है बुध की महादशा, ठाठ-बाट से कटता है जीवन
 


रविवार के दिन 


रविवार के दिन के दिन आटा गूंथते समय इसमें थोडा सा गुड मिला लें, इससे कुंडली में ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)