The Great Indian Kapil Show: हाल ही में हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा ने कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हंसी, यादों और दिल को छू लेने वाले पलों से माहौल को रोशन कर दिया. यहां उन्होंने अपने कई मजेदार किस्से शेयर किए.
Trending Photos
The Great Indian Kapil Show: हाल ही में हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर, चंकी पांडे और गोविंदा कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे. जहां उन्होंने कपिल के साथ खूब सारी मस्ती करने के साथ-साथ अपनी फिल्मों से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर कर उस एपिसोड को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. ये एपिसोड हंसी, पुरानी यादों और मजेदार किस्सों से भरपूर रहा. इस एपिसोड को खूब पसंद भी किया है. ये एपिसोड कई तरह के खास रहा. चलिए आगे बताते हैं कैसे?
शक्ति कपूर, जिन्होंने 90 के दशक में दर्जनों फिल्मों में विलेन का रोल निभाकर दर्शकों को डराया और उनको मनोरंजन किया, ने भी हीरो बनने की कोशिश का एक मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया, 'मैंने फिल्म 'जख्मी इंसान' में हीरो बनने की कोशिश की. लेकिन उस फिल्म ने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और दर्शकों, सभी को जख्मी कर दिया. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है! फिल्म 12 बजे रिलीज हुई और 12:15 पर हटा दी गई. उससे पहले मैंने सभी से कह दिया था कि अब मैं विलेन नहीं, हीरो हूं'.
शक्ति कपूर ने नए एक्टर को दी थी 50 हजार की रिश्वत
उन्होंने बताया, 'लेकिन फिल्म के बाद मुझे उन्हीं से वापस जाकर अपने विलेन के रोल मांगने पड़े'. इसी बीच चंकी पांडे ने भी शक्ति कपूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया, 'एक बार कोई नया एक्टर विलेन के किरदार में डेब्यू करने वाला था. तो शक्ति घबरा गए और उन्होंने उस एक्टर को 50,000 रुपये भेजे और कहा कि वो विलेन का रोल न करे, क्योंकि मैं उसे हीरो बनाने वाला हूं. वो एक्टर दो साल तक घर बैठा रहा'. इस पर शक्ति कपूर ने हंसते हुए कहा, 'ये झूठ है, ये आदमी झूठ बोल रहा है'.
गोविंदा ने भांजे कृष्णा को लगाया गले
चंकी पांडे ने भी शो में खूब सारी मस्ती की. 'आग ही आग' (1987) से लेकर 'हाउसफुल' सीरीज तक, उनके करियर ने उन्हें बॉलीवुड का पसंदीदा कलाकार बना दिया है. कॉमेडी में उनकी टाइमिंग और अलग-अलग रोल्स निभाने की कला ने दर्शकों का दिल जीता है. इस एपिसोड एक ऐसा पल भी आजा. जिसने इसे खास बना दिया. दरअसल, ये वो इमोशनल पल था, जब 7 साल पुराना झगड़ा खत्म कर गोविंदा ने अपने भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को गले लगाया. इस एक पल ने वहां मौजूद ऑडियंस के साथ-साथ दोनों के फैंस को इमोशनल कर दिया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.