Weekly Tarot Rashifal in Hindi: इस सप्‍ताह गुरु भरणी नक्षत्र में गोचर करेंगे, कुंभ राशि में शनि का उदय होगा. सूर्य बुध की युति रहेगी. ये ग्रह नक्षत्र मेष से मीन तक सभी राशि वालों पर सकारात्‍मक-नकारात्‍मक असर डालेंगे. आइए साप्‍ताहिक टैरो कार्ड भविष्‍यवाणी के आधार पर जानते हैं कि मार्च महीने में 18 से 24 मार्च तक का समय सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार आपको इस हफ्ते सराहना मिलेगी. आप प्रगति भी करेंगे और आरामदायक जीवन भी पाएंगे. हालांकि सेहत थोड़ा परेशान कर सकती है. पारिवारिक जीवन अच्‍छा रहेगा. 


वृषभ टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्ताह आपको लाभ हो सकता है. आप नए रिश्‍ते बनाएंगे. शॉपिंग में कुछ खर्च हो सकता है. कामकाम, पढ़ाई-लिखाई में आ रही बाधाएं दूर होंगी. नतीजे आपके पक्ष में रहेंगे. 


मिथुन टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह अपको संभलकर रहने की जरूरत है. बनते हुए काम रुक सकते हैं. घर की सुरक्षा का ध्‍यान रखें. परिवार में विवाद हो सकता है. 


कर्क टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह आपको पुरानी समस्‍याओं, बीमारी से राहत मिलने के योग बन रहे हैं. साथ ही आपको वाहन-संपत्ति सुख मिल सकता है. मेहनत का फल मिलेगा. 


सिंह टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार आपको व्‍यवहार और वाणी के मामले में संभलकर रहना होगा. वरना अपने हाथ से अपने काम बिगाड़ लेंगे. हालांकि कुछ जातकों को करियर में उन्‍नति मिल सकती है. 


कन्या टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार यह सप्‍ताह आपको लाभ दे सकता है. कोई नया मौका आपको मिलेगा और इससे बड़ा लाभ होने के योग हैं. करियर और निजी जीवन दोनों के लिए समय शुभ है. 


तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह आपके रुके हुए काम बनने से आपको राहत मिलेगी. करियर की बाधाएं दूर होंगी. आपको पद, सम्‍मान, पैसा मिलेगा. बॉस आपका काम चैक कर सकते हैं. 


वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपना काम बहुत ध्‍यान से करने की जरूरत है. लंबी यात्रा टालना बेहतर है. मेडिटेशन करें. निजी जीवन खुशनुमा रहेगा. 


धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार धनु राशि वालों के लिए यह सप्‍ताह शुभ रहेगा. आपके नए संबंध बनेंगे, जो भविष्‍य में लाभ देंगे. आर्थिक योजनाएं रंग लाएंगी. नए स्‍त्रोत से पैसा मिल सकता है. वाहन संभलकर चलाएं.


मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह पूर्व में किए गए कामों का शुभ फल मिलेगा. हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य और आत्‍मविश्‍वास साथ नहीं देगा. यदि रोज सुबह सूर्य देव को अर्घ्‍य दें तो लाभ हो सकता है. 


कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं. आपकी योजनाएं असफल रह सकती हैं. जिससे आपके मन में खिन्‍नता, उदासी रह सकती है. हालांकि व्‍यापारी वर्ग को लाभ हो सकता है. 


मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल : टैरो कार्ड्स के अनुसार आप विपरीत लिंग की ओर आकर्षित हो सकते हैं और उसकी सोच में डूबे रह सकते हैं. करियर में नए अवसर मिलने के योग हैं. सेहत और लेन-देन के मामले में सावधानी रखें.