Astrological Remedies: इन उपायों को आजमाने से दौड़ा चला आएगा प्यार, बरसेगी ईश्वर की कृपा
अगर आप एक तरफा प्यार (One Sided Love) में आंसू बहाने को मजबूर हैं तो समझिए आपके बुरे दिन गए. जानिए कुछ ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies), जिनसे आपकी ग्रह दशा सुधर जाएगी. इनकी वजह से आपका एक तरफा प्यार जिंदगीभर के रिश्ते (Relationship) में बदल जाएगा.
नई दिल्ली. कई बार जिंदगी में अचानक कोई बहुत अच्छा लगने लगता है. सोते, जागते, उठते-बैठते, बस उसी का चेहरा आंखों के आगे आता रहता है, लेकिन दुख तो तब होता है, जब सामने वाला शख्स आपके प्यार और भावनाओं को समझ नहीं पाता है. कहा जाए तो प्यार एक तरफा (One Sided Love) हो जाता है.
इन उपायों से मजबूत रिश्ते में बदल जाएगा एक तरफा प्यार
एक तरफा प्यार में अपनी भावनाओं और प्यार का इजहार करने के बावजूद जब सामने वाला शख्स आपके प्यार को ठुकराता है तो दिल टूट जाता है. कई लोग तो एक तरफा प्यार में अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेते हैं. अगर आप भी एक तरफा प्यार में आंसू बहाने को मजबूर हैं तो समझिए आपके बुरे दिन गए. जानिए कुछ ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies), जिनसे आपकी ग्रह दशा सुधर जाएगी. इनसे आपका एक तरफा प्यार जिंदगीभर के रिश्ते (Relationship) में बदल जाएगा.
यह भी पढ़ें- Photos: बेहद रहस्यमयी है Female Naga Sadhu की दुनिया, जान कर हैरान रह जाएंगे आप
मां दुर्गा की करें पूजा
अगर आप किसी लड़की से मन ही मन प्यार करते हैं और उसे अपनी जीवनसंगिनी बनाने चाहते हैं तो 51 दिन तक रोजाना सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े धारण करें. उसके बाद मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें और मां दुर्गा (Maa Durga) के आगे धूप, अगरबत्ती या दीपक जलाएं. इसके बाद ‘पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्, तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्’ मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से मनचाही जीवनसंगिनी मिलती है.
सोने से पहले ओम मंत्र का करें जाप
अपने प्यार का पाने के लिए रोजाना रात में सोने से पहले ओम मंत्र (Om) का सच्चे मन से जाप करें. ऐसा करने से सामने वाले शख्स के मन में भी आपके लिए भावनाएं आने लगेंगी.
बगैर चाबी के ताले को सिर के ऊपर से सात बार घुमाएं
अगर कोई लड़की अपने पसंदीदा शख्स से विवाह के बंधन में बंधना चाहती है तो बृहस्पतिवार की रात को बगैर चाबी के पुराने ताले को अपने सिर के ऊपर से सात बार उल्टा करके उतारें और फिर बिना देखे सड़क की दूसरी तरफ फेंक दें. ऐसा करने से आपको अपना मनपसंद जीवनसाथी मिल जाता है.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: पूजा-पाठ की इन चीजों को जमीन पर रखना होता है अशुभ, रुक जाती है बरकत
मां दुर्गा को चढ़ाएं शृंगार की सात चीजें
अपने प्यार को पाने के लिए मां दुर्गा (Maa Durga) को लाल चुनरी समेत शृंगार की सात चीजें चढ़ाएं. साथ ही मां दुर्गा से विवाह कराने की प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपका प्यार मिल जाएगा.
16 सोमवार व्रत रखने से मिलता है मनपसंद जीवनसाथी
16 सोमवार के व्रत रखने और शिव जी (Lord Shiva) की कृपा से आपको अपना मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है.
धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO