Zodiac Sign Nature: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है. कुछ व्यक्ति स्वभाव से बेहद मेहनती होते हैं, तो कुछ को मेहनत करना बिल्कुल पसंद नहीं होता. ऐसे लोग आलस से परिपूर्ण होते हैं. ये लोग सुस्ती और आलस के कारण असफलता के रास्ते पर निकल पड़ते हैं. इनके अंदर भरा हुआ आलस इन्हें नाकाबिल बना देता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आलस से व्यक्ति का तन-मन और धन सभी कुछ बर्बाद हो जाता है. इस कारण व्यक्ति को कई नुकसान झेलने पड़ते हैं. रिश्तों से लेकर धन आदि के नुकसान उठाने पड़ते हैं. व्यक्ति के अंदर का टैलेंट भी आलस के कारण दब जाता है. आज हम ऐसे ही 3 राशियों के बारे में जानेंगे, जो बहुत आलसी और सुस्त प्रिय होते हैं. 


मीन राशि- इस राशि के जातक आलसी होते हैं. इन्हें अपनी दुनिया में जीना ही पसंद होता है. कोई भी  काम अपनी पसंद के हिसाब से ही करते हैं. अगर इन्हें कोई ऐसा काम दे दिया जाए, जो इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता, तो ये मजबूरी में कर लेते हैं. और बाद में उसके परिणाम भी बेकार ही निकलते हैं. इनके आलस और सुस्ती के कारण ये कई अच्छे मौके हाथ से गंवा देते हैं. 


वृश्चिक राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये राशि के जातक स्वभाव से बहुत मूडी होते हैं. मन के हिसाब से ही काम करते हैं. अगर इनका मन नहीं करता तो काम कितना भी जरूरी क्यों न हो ये नहीं करते. हालांकि, ये लोग आसानी से हार नहीं मानते. लेकिन मन के बिना जरूरी से जरूरी काम भी नहीं करते. अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ये काफी प्रयास करते हैं. सेहत को लेकर ये आलसी हो जाते हैं. और इसी कारण इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. 


वृषभ राशि- ये लोग अपनी रूचि के अनुसार ही काम करते हैं. वहीं, दूसरे काम को न करने के लिए बहाने बना देते हैं. स्वभाव से मेहनती होते हैं. लेकिन शिर्फ उन्हीं कामों पर मेहनत करते हैं, जिनमें इनकी रूचि होती है. पसंद के काम को करने के लिए कई घंटे भी मेहनत करने को तैयार हो जाते हैं. और इस कारण ये कई अच्छे मौके हाथ से निकाल देते हैं. 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 


Caring Partner Zodiac Sign: केयरिंग स्वभाव के कारण लड़कियों के दिल में एकदम से जगह बना लेते हैं इन राशियों के लड़के
 


Home Puja Temple: घर के मंदिर में कभी न रखें ये 3 चीजें, परिवार को कर देती हैं कंगाल