Rules for Home Puja Temple: भारतीय संस्कृति में मंदिर के बिना कोई भी घर अधूरा माना जाता है. आपको ध्यान रखना होगा कि घर के मंदिर में 3 चीजें भूलकर भी न रखें, वर्ना आपको पछताना पड़ सकता है.
Trending Photos
Rules for Home Puja Temple: भारतीय संस्कृति में जब भी कोई घर बनता है तो उसमें मंदिर के लिए अलग से जगह छोड़ी जाती है. मंदिर के बिना वह घर अधूरा माना जाता है. मंदिर केवल भगवान की पूजा-अर्चना का ही स्थान नहीं होता बल्कि वहां पर ध्यान-योग कर प्रभु से सीधा संपर्क जोड़ने की कोशिश की जाती है. आज हम आपको बताते हैं कि घर के मंदिर में कौन सी 3 चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए.
भूलकर न रखें खंडित मूर्ति
सनातन धर्म शास्त्रों के मुताबिक घर के मंदिर (Home Puja Temple) में भूलकर भी खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करना प्रभु का अपमान माना जाता है. मंदिर में खंडित मूर्ति रहने से घर में अनिष्ट होने की आशंका हो जाती है. अगर आपके घर के मंदिर में कोई खंडित मूर्ति रखी है तो आज ही उसे किसी नहर, नदी या तालाब में विसर्जित कर दें.
एक से अधिक मूर्ति न रखें
घर के मंदिर (Home Puja Temple) में किसी भी देवी-देवता की एक से अधिक मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मंदिर में रखी वे प्रतिमाएं आपस में लड़ने लगती हैं, जिससे घर का वातावरण कटु हो जाता है और बीमारी लोगों को घेरने लगती है.
रौद्र रूप वाली प्रतिमा न रखें
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार घर के मंदिर (Home Puja Temple) में कभी भी देवी-देवता की क्रोध या रौद्र रूप वाली मूर्ति नहीं रखी जाती. ऐसा करने का अर्थ होता है कि देवी-देवता उस घर पर अपना क्रोध जता रहे हों. इसके बजाय देवी-देवताओं की हमेशा शांत और आशीर्वाद प्रदान करने वाली मूर्ति रखी जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़़ें- Tulsi ke Upay: घर में तुलसी के साथ इन 2 पौधों को लगाना होता है शुभ, मां लक्ष्मी की जमकर बरसती कृपा