Basant Panchami 2024: अगले साल इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें पूजा विधि और खास मंत्र
Basant Panchami 2024 Date: बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा करने से विद्या और सद्बुद्धि का वरदान मिलता है.
Basant Panchami 2024: हिंदू धर्म में कई सारे त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है. त्योहारों की शुरुआत पहले महीने से ही हो जाती है. बसंत पंचमी का पर्व भी काफी विशेष माना जाता है. इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा करने से विद्या और सद्बुद्धि का वरदान मिलता है.
बसंत पंचमी 2024 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार बसंत पंचमी का त्योहार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाई जाती है. अगले साल यानी 2024 में इस तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर होगी. इस तिथि की समाप्ती अगले दिन 14 फरवरी को 12 बजकर 9 मिनट पर हो रही है. ऐसे में 14 फरवरी को बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई जाएगी. वहीं शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:35 तक रहेगा.
कैसे करें पूजा? Basant Panchami Puja
- सुबह स्नान कर मां सरस्वती की मूर्ती पर पीले रंग के कपड़े चढ़ाएं.
- मां सरस्वती की पूजा करने वाले स्थान पर किताब या फिर वाद्य यंत्र रखें.
- इस दिन सद्बुद्धि का वरदान पाने के लिए सरस्वती वंदना का पाठ करें.
- मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बच्चे इस दिन व्रत रख सकते हैं.
सरस्वती वंदना
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फाटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥
इस मंत्र का करें जाप
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
Disclaimer: ये लेख धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टी नहीं करता है.