Bhai Dooj Upay For Brother: दिवाली पर्व का आखिरी दिन भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर यानी की आज मनाया जा रहा है. भाई दूज का त्योहार कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं. भाई भी बहनों को उपहार देते हैं. बता दें कि द्वितीया तिथि आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक ही है उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदू पंचांग के अनुसार 27 अक्टूबर का पूरा दिन गुजरने के बाद अगले दिन 28 अक्टूबर सुबह 4 बजकर 33 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा. बता दें कि सौभाग्य योग सदा मंगल करने वाला योग है. इसलिए इसे मंगलदायक योग के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही, ये योग भाग्य बढ़ाना वाला भी माना जाता है. वैवाहिक जीवन को सुखद बनाता है. 


इस दिशा में लगाएं भगवान को तिलक


हिंदू धर्म में कोई भी शुभ समय और शुभ दिशा में करके किया जाए, तो वे कार्य सफल होते हैं.  भाई दूज के दिन बहने भाई के माथे पर तिलक करती हैं. इस दिन तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इस दिन भाई बहन के घर ही भोजन करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो भाई अपनी बहन के घर भोजन करता है, उनके रिश्तों में मिठास आती है. शत्रुओं का भय नहीं रहता.  इतना ही नहीं, भाई के सभी संकट दूर होते हैं और उसका कल्याण होता है.   


कलम की करें पूजा


भैया दूज के दिन कलम की पूजा का भी विधान है. कलम की पंचोपचार से पूजा करनी चाहिए और उसे चित्रगुप्त को स्मरण कर दें. उनसे हाथ जोड़कर कलम को आशीर्वाद रूप में प्राप्त करें. इस तरह से कलम की पूजा करने से वे अमोघ हो जाती है. मान्यता है कि उस कलम से लिखने पर दैवीय सहायता प्राप्त होती है. भाई की सफलता के लिए आप उसे ये कलम उपहार में भी दे सकते हैं. 


बहन का स्वामी ग्रह बुध है


बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाई को मंगल और बहन को बुध माना गया है. मंगल ऊष्मा का प्रतीक है और कहते हैं कि जीवन में ऊष्मा बरकरार रहना बहुत जरूरी है. ऐसे में भाई दूज के त्योहार का  हिंदू धर्म में बहुत महत्व बताया गया है. मान्यता है कि अगर आपकी सगी बहन नहीं है तो चाचा, बुआ, मौसी की बेटी को बहन मानकर तिलक करवाना चाहिए. इससे भाई का कल्याण होता है और जीवन में हर कार्य में सफलता मिलती है. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)