Bhai Dooj 2024: भाई दूज की पूजा के लिए मिलेगा मात्र इतना समय, यहां जानें सबसे शुभ मुहूर्त
Bhai Dooj 2024: भाई दूज की पूजा के लिए अगर आप शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं तो यहां आपको सबकुछ मिलेगा. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त कितना बजे से कितना बजे तक है.
Bhai Dooj 2024 Puja Samay: पौराणिक कथाओं के मुताबिक सनातन धर्म में भाई दूज के पर्व का बहुत ही ज्यादा महत्व है. यह पर्व दिवाली के बाद मनाया जाता है. इस त्योहार के दिन भाई के माथे पर तिलक लगाकर बहन उनकी लंबी उम्र की कामना करती है. मान्यता है कि भाई दूज के दिन पूजा-पाठ करने के बाद दान-पुण्य करने से भाई के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. वहीं घर में सुख-समृद्धि की वर्षा होती है. वैदिक पंचांग की माने तो इस साल भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को है. इस दिन पूजा के लिए मात्र कुछ ही घंटों का समय मिलेगा. ऐसे में हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि भाई दूज के पूजा का शुभ मुहूर्त कब है?
भाई दूज 2024 पूजा समय
पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का समापन 3 नवंबर रात्रि 10 बजकर 1 मिनट पर होगा. वहीं पूजा के लिए शुभ मुहूर्त इस दिन दोपहर 1 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. पूजा के लिए शुभ मुहूर्त लगभग 2 घंटे 10 मिनट रहेगी. शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है.
क्या है पौराणिक कथा?
इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए पूजा-पाठ करती है और भाई की ललाट पर तिलक लगाती है. ऐसा माना जाता है कि जो बहन इस दिन पूजा करती है वह अपने भाई के अकाल मृत्यु पर विजय प्राप्त कर लेती है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक बहन यमुना ने अपने भाई यम देवता को तिलक की थी. तिलक के बाद यमुना ने यम को भोजन भी करवाया था. जिसके बाद इस दिन से इस पर्व की शुरुआत हुई.
इस दिन जो भी बहन अपने भाई के लिए पूजा करती है वह यमुना माता की आरती जरूर गाती है. इस दौरान बहन अपने भाई के लिए सात्विक भोजन बनाती है और उसे खिलाती है. माना जाता है कि ऐसा करने से भाई के घर खुशियां बरसती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)