Raj Yoga in July 2022: 30 साल बाद बना ऐसा दुर्लभ ग्रह संयोग! 4 राशियों में एक साथ बने राजयोग बदलेंगे भाग्य
July 2022 Rashifal: जुलाई का महीना 4 राशि वालों के लिए बंपर सौगातें लेकर आ रहा है. इन राशियों में एक साथ राजयोग बन रहे हैं, जो इनकी जिंदगी बदल देंगे.
Budh-Shukra Yuti: ग्रहों की युति राशियों पर बड़ा असर डालती है. जुलाई 2022 में ग्रहों की स्थिति कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगी. दरअसल, इस समय शुक्र की राशि वृषभ में बुध-शुक्र की युति बन रही है. वहीं 30 साल बाद न्याय के देवता शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में मौजूद हैं. शनि और बुध-शुक्र की यह स्थिति 4 राशियों में शश, मालव्य जैसे राजयोग बना रही है. ये योग इन राशि वालों की किस्मत बदल देंगे. आइए जानते हैं वे लकी राशियां कौनसी हैं.
राजयोग बदलेंगे किस्मत
वृषभ- ज्योतिष के अनुसार वृषभ राशि वालों के लग्न भाव में राजयोग बन रहा है, जो कि उनके करियर की दिशा बदल सकता है. उन्हें बड़ा पद मिल सकता है. बड़ी सैलरी और पद वाली नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. प्रमोशन होने के भी योग हैं. कारोबारियों के लिए भी यह समय उपलब्धियों वाला रहेगा. साथ ही यह समय वृष राशि वालों का मान-सम्मान भी बढ़ाएगा.
सिंह- बुध-शुक्र, शनि की स्थिति सिंह राशि में 2 राजयोग बना रही है. यह योग इस राशि के जातकों को अचानक खूब सारा पैसा दिला सकते हैं. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें अच्छा लाभ होगा. विदेश जाने का सपना पूरा होगा. इस समय किया गया निवेश बड़ा लाभ कराएगा. संपत्ति के मामले में जीत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: Rahu Gochar 2022: 1 साल तक 3 राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे राहु! अचानक मिलेगा ढेर सारा पैसा और सफलता
वृश्चिक- ग्रहों की स्थिति वृश्चिक राशि वालों के करियर और आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव लाएगी. उन्हें नई जॉब, वेतनवृद्धि मिल सकती है. जो लोग लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहे थे, उन्हें बड़ा लाभ मिलेगा, जो राहत देगा. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं.
कुंभ- कुंभ राशि में बन रहे 2 राजयोग इस राशि के जातकों का जीवन सुख-सुविधापूर्ण बनाएंगे. वे लग्जरी लाइफ का आनंद लेंगे. घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. घर में कोई मांगलिक काम हो सकता है या किसी ट्रिप पर जा सकते हैं. नई तरीकों से आय होगी. कामों में किस्मत का साथ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)