Chanakya Niti: बुरे वक्त में किया ये काम तो अपने भी उठा लेंगे फायदा, तुरंत सुधार लें गलती
Chanakya Niti for Relatives: आचार्य चाणक्य के अनुसार, हद से ज्यादा भोले व्यक्ति को कमजोर माना जाता है और बुरे वक्त में अपने ही उनका फायदा उठाने लगते हैं.
Chanakya Niti Quotes: महान विद्वान, अर्थशास्त्री और कूटनीति के ज्ञाता आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने नीति शास्त्र में सफल जीवन को लेकर कई बातें बताई हैं, जिनपर चलकर मुश्किल वक्त से भी आसानी से निकला जा सकता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान के व्यवहार उसके जीवन पर बहुत ज्यादा असर डालता है और मुश्किल समय में अपनाए जाने वाले गलत स्वभाव की वजह से अपने भी फायदा उठाने लगते हैं, जिसको लेकर आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति (Chanakya Niti) में विस्तार से बताया है.
भोले व्यक्ति को माना जाता है कमजोर
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के अनुसार, हद से ज्यादा भोले व्यक्ति को कमजोर माना जाता है और ऐसे लोगों को मुश्किल समय में नुकसान उठाना पड़ता है. चाणक्य ने ज्यादा सीधे स्वभाव के लोगों को मूर्खता की श्रेणी में रखा है और कहा है कि बुरे वक्त में अगर मनुष्य अपने इस स्वभाव को नहीं बदलता है तो उन्हें कष्ट से गुजरना पड़ता है. आचार्य चाणक्य ने कहा है कि स्वार्थी संसार में लोगों को अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए थोड़ा चतुर और चालक होना चाहिए.
सीधे लोगों को जीवन में होती है परेशानी
आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने बताया है कि स्वभाव में बहुत ज्यादा सीधे और सरल लोगों को अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चाणक्य ने सीधे लोगों की तुलना जंगल के सीधे पेड़ से की है, जिसे सबसे पहले काटा जाता है, क्योंकि उसमें मेहनत कम लगती है और टेढ़े पेड़ अंत तक रहते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है कि मनुष्य को परिस्थिति के अनुसार अपने स्वभाव में बदलाव करना चाहिए और उसे चतुराई दिखाना चाहिए, नहीं तो पराए तो क्या अपने भी फायदा उठाने लगते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)