Chanakya Niti for Life: प्राचीन काल में जब भारत अज्ञानता और टुकड़ों में बिखरा हुआ था, तब देश को अखंड बनाने के लिए महान आचार्य चाणक्य ने जन्म लिया था. उन्होंने अपने अनुभवों के आधार पर नीति शास्त्र के नाम वाली एक पुस्तक लिखी थी, जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. चाणक्य की लिखी बातें 3 हजार साल बाद आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन कर रही हैं. उन्होंने जीवन में सुखी रहने के लिए 4 ऐसी बातें बताई हैं जो भूलकर भी किसी को नहीं बताई जानी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी आमदनी का खुलासा


आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) के मुताबिक चाहे कोई, कितना भी सगा क्यों न हो, उसे अपनी आमदनी और उसके स्रोत कभी नहीं बताने चाहिए. आपकी आमदनी का पता चलने पर लोग आपके स्तर को आंकने लगते हैं. साथ ही लोगों की बुरी नजर लगने का भी अंदेशा रहता है. 


अपनी ताकत या कमजोरी


चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कहा गया है कि आप कितने ताकतवर या कमजोर हैं, इसके बारे में कभी भी दूसरों को नहीं बताना चाहिए. ऐसा करने से विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं, जिसमें आपको पराजय झेलनी पड़ सकती है. 


दान-पुण्य का उल्लेख


आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) कहते हैं कि आप कहां पर कितना दान करते हैं, इसका जिक्र कभी भी किसी से नहीं करना चाहिए. दान देने के बाद उसका ढिंढोरा पीटने से सारा पुण्य फल खत्म हो जाता है. साथ ही जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 


गुजरे जमाने की बातें 


चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार हर वक्त के अतीत में कुछ न कुछ अच्छा या बुरा हुआ होता है. ऐसे में भूलकर भी अपने अतीत में घटी घटनाओं का दूसरों के सामने वर्णन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से दूसरे लोग उन्हीं बातों को आधार बनाकर आप पर उंगली उठाने से बाज नहीं आएंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें