Chanakya Niti: दुनिया के सबसे तिव्र बुद्धि वाले इंसान की बात करें तो उसमें चाणक्य का भी नंबर आता है. इनके अर्थशास्त्र, कुशल राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज पर आज भी लोग भरोसा करते हैं. चाणक्य की नीतियां और उनके संदेश आज भी दुनियाभर में काफी फेमस है. अगर आप चाहते हैं कि जीवन को खुशहाल रखें और एक सफल इंसान बनें तो इसके लिए चाणक्य की नीतियों के बारे में जरूर जानकारी हासिल करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पद-प्रतिष्ठा के लिए फॉलो करें चाणक्य नीति


चाणक्य की नीतियों को अगर इंसान फॉलो करे तो उसे समाज में पद-प्रतिष्ठा मिलने में ज्यादा समय नहीं लगता है. क्योंकि चाणक्य की नीतियों पर ही चलकर मगध नरेश चंद्रगुप्त ने देश में मौर्य सामाज्य की स्थापना कर ली थी. कई राजाओं ने अपने राज्य के विस्तार के लिए चाणक्य की नीतियों को ही अपनाया.


चाणक्य की आर्थिक नीतियां


आचार्य चाणक्य ने धनवान बनने और तरक्की करने के लिए भी नीतियां बनाई. चाणक्य की ओर से दिए गए आर्थिक नीतियों को अगर कोई अपनाता है तो उसे धनवान बनते देर नहीं लगेगी. चाणक्य नीति के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति जीवन भर गरीब रह गया इसका मतलब है कि वह गलत स्थान पर रह रहा है. मतलब चाणक्य नीति के मुताबिक व्यक्ति की गरीबी का एक कारण रहने का स्थान भी हो सकता है.


ऐसे लोग रह जाते हैं जीवनभर गरीब


चाणक्य के मुताबिक जहां आप रहते हैं अगर वहां किसी भी तरह का बिजनेस नहीं हो रहा है तो ऐसी जगहों को आप तुरंत छोड़ दें. जिन जगहों पर कोई भी बिजनेस नहीं हो रहा है ऐसी जगह पर रहने वाले जीवन भर गरीब बने रहते हैं. इसके अलावा जहां आप रह रहे हैं वहां वेदों को जानने वाला या ब्राह्मण न रह रहा हो तो वहां निवास न करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)