Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर जरूर करें ये काम, मां सरस्वती प्रसन्न हो कर खोलेंगी तरक्की के द्वार
Saraswati Mata: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है
Basant Panchami 2024: हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मां सरस्वती उत्पन्न हुई थीं. बच्चों के लिए ये पर्व काफी खास माना जाता है. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी यानी कल मनाया जाएगा.
जरूर करें ये काम
मां सरस्वती की श्रद्धाभाव से पूजा करने से व्यक्ति को ज्ञान, सुख, समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मां सरस्वती उस व्यक्ति के जीवन से अज्ञानता का अंधकार दूर कर ज्ञान की रोशनी भर देती हैं. अगर आप मां सरस्वती की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो आपको बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की आरती जरूर करनी चाहिए. इससे सफलता और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. यहां पढ़ें मां सरस्वती की आरती.
मां सरस्वती की आरती (Saraswati Aarti in Hindi)
जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता ।
सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता ॥
जय जय सरस्वती माता...
चन्द्रवदनि पद्मासिनि, द्युति मंगलकारी ।
सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥
जय जय सरस्वती माता...
बाएं कर में वीणा, दाएं कर माला ।
शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला ॥
जय जय सरस्वती माता...
देवी शरण जो आए, उनका उद्धार किया ।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥
जय जय सरस्वती माता...
विद्या ज्ञान प्रदायिनि, ज्ञान प्रकाश भरो ।
मोह अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो ॥
जय जय सरस्वती माता...
धूप दीप फल मेवा, माँ स्वीकार करो ।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥
जय जय सरस्वती माता...
माँ सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे ।
हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे ॥
जय जय सरस्वती माता...
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।
सदगुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता ॥
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)