Gangotri Dhaam Yatra Opening Date 2024: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में से एक गंगोत्री धाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन कर दी गई है. बता दें कि गंगोत्री धाम यात्रा के कपाट अक्षय तृतीया के दिन से खुलने जा रहा है. चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकल गया है. आम श्रद्धालुओं के लिए इस साल गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई से खोले जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि अक्षय तृतीया पर 12 बजकर 25 मिनट पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोले जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. गंगोत्री धाम समिति ने गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन कर दी है. बताया जा रहा है कि मंदिर के कपाट तीर्थ पुरोहितों द्वारा दोपहर 12 बजकर 25 मिनट बजे किया जाएगा. 9 मई को शीतकालीन प्रवास मुखवा से मां गंगा की उत्सव डोली 12 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी. 


Chaitra Navratri के दूसरे दिन ये चमत्कारी उपाय हर बाधा से दिलाएंगे मुक्ति, मां ब्रह्मचारिणी पूरी करेंगी हर कामना
 


अक्षय तृतीया पर खुलेंगे कपाट 


बता दें कि 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. पहला मौका होगा जब मां गंगा जांगला से गंगोत्री तक रथ पर सवार होकर निकलेंगी. मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगा जी की डोली उनके मायके मुखवा से 9 मई को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. भैरव घाटी पर विश्राम होगा और इसके बाद 10 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. 


चैत्र नवरात्रि में होगा ये 'महागोचर', मां दुर्गा की कृपा से ये 5 राशि वाले करियर में पाएंगे बड़ी उपलब्धि