Chardham Yatra: अक्षय तृतीया से शुरू होगी गंगोत्री धाम यात्रा, 10 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे कपाट
Gangotri Dham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और मुहूर्त की घोषणा आज हो गई है. गंगोत्री कपाट 10 मई को खुलेंगे. लेकिन इसके शुभ मुहूर्त और शुभ बेला की घोषणा 14 अप्रैल के यमुना जंयती के दिन की जाएगी.
Gangotri Dhaam Yatra Opening Date 2024: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में से एक गंगोत्री धाम यात्रा के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन कर दी गई है. बता दें कि गंगोत्री धाम यात्रा के कपाट अक्षय तृतीया के दिन से खुलने जा रहा है. चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकल गया है. आम श्रद्धालुओं के लिए इस साल गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई से खोले जाएंगे.
बताया जा रहा है कि अक्षय तृतीया पर 12 बजकर 25 मिनट पर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद ही श्रद्धालुओं के लिए द्वार खोले जाएंगे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. गंगोत्री धाम समिति ने गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन कर दी है. बताया जा रहा है कि मंदिर के कपाट तीर्थ पुरोहितों द्वारा दोपहर 12 बजकर 25 मिनट बजे किया जाएगा. 9 मई को शीतकालीन प्रवास मुखवा से मां गंगा की उत्सव डोली 12 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी.
अक्षय तृतीया पर खुलेंगे कपाट
बता दें कि 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. पहला मौका होगा जब मां गंगा जांगला से गंगोत्री तक रथ पर सवार होकर निकलेंगी. मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगा जी की डोली उनके मायके मुखवा से 9 मई को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी. भैरव घाटी पर विश्राम होगा और इसके बाद 10 मई को 12 बजकर 25 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.